ताड़ के पेड़ पर चढ़ने के दौरान गिरने से युवक की मौत
थाना क्षेत्र के बनौल गांव के वार्ड 9 के एक युवक की मौत बुधवार की सुबह ताड़ के पेड़ पर चढ़ने के दौरान नीचे जमीन पर गिरने के बाद घटनास्थल पर ही हो गयी.
बोखड़ा. थाना क्षेत्र के बनौल गांव के वार्ड 9 के एक युवक की मौत बुधवार की सुबह ताड़ के पेड़ पर चढ़ने के दौरान नीचे जमीन पर गिरने के बाद घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक बनौल गांव के कृष्ना मुहल्ला वार्ड 9 के स्व गंगा बिशुन चौधरी का पुत्र राजकुमार चौधरी उम्र-22 वर्ष बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, राजकुमार चौधरी बुधवार की सुबह रायपुर अनुसूचित जाति मुहल्ला के समीप तार के पेड़ से ताड़ी उतारने के लिए गया था. उसके साथ उसका बड़ा भाई शंकर चौधरी भी गए थे. वहां ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने के लिए राजकुमार पेड़ पर चढ़ने के दौरान असंतुलित होकर नीचे जमीन पर गिर गया. हालांकि उसके भाई शंकर ने स्थानीय लोगों के सहयोग से महुआगाछी के एक निजी क्लिनिक में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उसके स्वजनों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. स्वजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. मृतक पांच भाई एवं दो बहन में सबसे छोटा था.सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया कुमारी अर्चना के पति सिकंदर यादव, उप मुखिया राजेश चौधरी एवं स्थानीय बिकास मित्र के पति भरत चौधरी ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मृतक के स्वजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने कहा है की मृतक के स्वजनों ने आकस्मिक मौत के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी तरह के कानूनी प्रक्रिया में जाने से इंकार करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराए जाने से मना कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है