बाइक की तेज रफ्तार ने ली 22 वर्षीय युवक की जान

अदौरी बसंतपट्टी मुख्य पथ मे ईट भट्ठा के पास तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर गिरने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:02 PM

पुरनहिया. अदौरी बसंतपट्टी मुख्य पथ मे ईट भट्ठा के पास तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर गिरने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.बाइक की रफ्तार जितनी ज्यादा थी कि बाइक घिसटाते हुए करीब 20 फीट दूर तक चली गयी.घटना की सूचना पर क्षेत्र से लौट रहे एसडीपीओ सुशील कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध मे जानकारी ली.ग्रामीणों के हो हल्ला से पहुंचे मृतक के दादा मोहन मंडल से एसडीपीओ ने बातचीत कर मृतक के संबंध मे जानकारी लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना अपराहन करीब तीन बजे की बतायी जा रही है.जब मृतक अदौरी चौक से पूरब की तरफ तेज रफ्तार मे बाइक से जा रहा था.इसी बीच ईट भट्ठा के पास बाइक सवार असंतुलित होकर रोड पर जा गिरा.रोड पर गिरते ही सर फट जाने से उसकी मौत हो गयी.दुर्घटना के कारण हुई मौत की बात सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे.जिसमें चकफतेहा निवासी मोहन मंडल ने बाइक सवार की पहचान अपने पौत्र चुम्मन मंडल के पुत्र 22 वर्षीय दीपक कुमार के रूप मे की.मृतक के दादा ने बताया कि दीपक बाहर रहकर काम करता था.कुछ समय पूर्व घर आये हुआ था.मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व मेजरगंज थाना क्षेत्र के मुरहां गांव मे हुई थी.मृतक भाई मे अकेला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version