बागमती नदी मे डूबने से युवक की मौत

राही जगदीश गांव के वार्ड 11 निवासी मो जकीर का 15 वर्षीय पुत्र फिद मोहम्मद का शनिवार अपराह्न में बागमती नदी में डुबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:13 PM

पुरनहिया: बराही जगदीश गांव के वार्ड 11 निवासी मो जकीर का 15 वर्षीय पुत्र फिद मोहम्मद का शनिवार अपराह्न मे बागमती नदी में डुबने से मौत हो गयी. घटना करीब दो बजे की बताई जा रही है. जब मृतक का सम्बन्धी 9 वर्षीय शाहिल नदी में स्नान कर रहा था. स्नान के क्रम में बालक गहरे पानी में चला गया. उसे डूबते हुए देख मृतक उसे बचाने गया गया. इस दौरान शाहिल को बचा लिया गया. परन्तु मृतक फिद को नहीं बचाया जा सका. मृतक चार भाई में दूसरे स्थान पर था.घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ललन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर कागजी कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अपहृत नाबालिग युवती बरामद बयान के बाद घर वापस पुरनहिया : थाना क्षेत्र के अशोगी बॉर्डर से शुक्रवार को थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व अपहृत नाबालिग युवती सहित अपहर्ता को बरामद कर लिया है.ततपश्चात पुलिस ने नाबालिग युवती को शनिवार को न्यायालय के समक्ष 164 के बयान के लिए प्रस्तुत किया. जहां न्यायालय के आदेश पर नाबालिग युवती को अपने परिजनों के साथ भेज दिया. वहीं नाबालिग अपहर्ता को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना करीब एक सप्ताह पूर्व की है. जब नाबालिग युवती के पिता द्वारा शादी के नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version