19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातो नदी की तेज धारा में डूबने से युवक की मौत

श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी एक युवक की मौत रातो नदी की तेज धारा में डूबने से गुरुवार को ही हो गयी.

सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी एक युवक की मौत रातो नदी की तेज धारा में डूबने से गुरुवार को ही हो गयी. उसका शव शनिवार को चोरौत थाना अंतर्गत यदुपट्टी गांव स्थित बिलटू पूर्वे के पोखर के समीप नदी की धारा से बरामद किया गया. मृतक रामजी राय (35 वर्ष) श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या नौ निवासी सोगारथ राय का इकलौता पुत्र था. शव की सूचना पर पहुंची चोरौत थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कुदाल लेकर मजदूरी करने निकला था. वह अपने गांव स्थित नरोई गाछी के समीप रातो नदी पार कर रहा था. इसी बीच नदी में अचानक पानी आ गया. पानी का गति तेज होने के चलते वह अनियंत्रित होकर धारा में बह गया. जिससे उसकी मौत पानी में डूबकर हो गयी. देर शाम तक उसके घर वापस नहीं होने पर परिजन चिंतित हो गए. शुक्रवार को परिजन खोजबीन करने निकले, पर कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह मृतक के परिजन व मुखिया प्रतिनिधि राम विवेकी साह पुनः शव की तलाश में निकले. सुबह करीब आठ बजे मृतक का शव चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव स्थित रातो नदी से बरामद हुआ. शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था. वह मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. उसे दो पुत्री व एक पुत्र है. तीनों बच्चे अभी अबोध है. पूरे परिवार की जिम्मेवारी अब उसके वृद्ध पिता के कंधों पर आ गयी है. इधर, पंचायत की मुखिया रेणुका साह व मुखिया प्रतिनिधि राम विवेकी साह ने प्रशासन से मृतक के परिजन को यथाशीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें