बैरगनिया. थाना क्षेत्र की पताही पंचायत अंतर्गत बहेरी कुंडी में स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. मृतक युवक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के शंकर चौक निवासी गणेश पासवान के पुत्र किशन पासवान उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक डुमरवाना में बहन के यहां रहकर मजदूरी करता था. स्थानीय उप सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद सैफुल्लाह ने बताया कि मृतक दो भाई व एक बहन था. बुधवार के दिन उसके बहनोई के निधन के उपरांत नौकेश कर्म के बाद उक्त मृतक युवक स्नान करने गया था, जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है