18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला रोड में करेंट लगने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के मेला रोड रिंग बाध में शनिवार की रात घर में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.

सीतामढ़ी. थाना क्षेत्र के मेला रोड रिंग बाध में शनिवार की रात घर में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जिसकी पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के जलसी वार्ड नंबर एक निवासी बोनी लाल पंडित के 35 वर्षीय पुत्र हरेश कुमार के रुप में की गयी है. वर्तमान में वह सीतामढ़ी में रह रहा था. जानकारी के अनुसार, घर में बिजली तार की मरम्मत करने के दौरान करेंट लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया. परिवार के लोग उसे उठाकर सदर अस्पताल लेकर आये, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट में तीन जख्मी, रेफर पुपरी. थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो गुटों के लोगों के बीच हुए मारपीट में तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी राम राजी मुखिया, राम जीवन मुखिया व गोविंद कुमार को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. विवाद को लेकर मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी पुपरी. शहर स्थित राजबाग मोहल्ला में आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट के मामले में स्थानीय निवासी मो कासिम के पुत्र मो इंताफ के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय मोहल्ला निवासी मो दुलारे व मो शमीम को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरा भतीजा मो शाहिद बाइक से जा रहा था. इस क्रम में नामजद आरोपी द्वारा घेर कर गाली-गलौज देने लगा. जिसका विरोध करने पर सभी नामजद आरोपी द्वारा हरवे हथियार से लैश होकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और जेब से नकद 25 हजार रुपया छीन लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें