संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत के विरोध में एक घंटे तक जाम की सड़क
सुकेश पासवान की संदिग्ध अवस्था में हत्या कर पोखर में डालने के विरोध में रविवार को कुशहर स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर शिवहर- मुजफ्फरपुर पथ में परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा शव को रखकर एक घंटे तक सड़क जाम रखा गया
शिवहर/तरियानी: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहर स्थित वार्ड नंबर 9 निवासी राजमंगल पासवान के 27 वर्षीय पुत्र सुकेश पासवान की संदिग्ध अवस्था में हत्या कर पोखर में डालने के विरोध में रविवार को कुशहर स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर शिवहर- मुजफ्फरपुर पथ में परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा शव को रखकर एक घंटे तक सड़क जाम रखा गया. इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा और राहगीर काफी परेशान दिखे. वहीं घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अनिल कुमार, तरियानी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. एसडीपीओ ने विरोध कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को समाप्त किया गया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया गया. बताया जाता है कि रविवार की सुबह मृतक की पत्नी सपना कुमारी एवं अन्य परिवार को सूचना मिली कि संदिग्ध अवस्था में सुकेश पासवान का शव वार्ड नंबर 1 के तालाब में देखा गया है. इस बीच सूचना पाकर मृतक की पत्नी एवं अन्य परिजनों ने रोते बिलखते हुए घटना स्थल तक पहुंची और शव को लेकर कुशहर स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. मृतक की पत्नी ने पति के लापता होने की थाने में दी आवेदन मृतक के पत्नी सपना कुमारी ने बताया कि उसके पति सुकेश पासवान को स्थानीय लोगों द्वारा साजिश के तहत लापता कर दिए जाने को लेकर तरियानी थाना में पांच अक्टूबर को आवेदन दिया था. साथ ही एक प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया. आवेदन के अनुसार मृतक के पत्नी कहा कि उसके पति सुकेश पासवान चार अक्टूबर की सुबह 10 बजे खाना खाकर घर से बाहर निकले जो शाम तक घर नहीं लौटे हैं. तो पड़ोस के कुछ लोग हरबंश पासवान, पिता महावीर पासवान, पलटन पासवान पिता मदन पासवान, छोटन राय पिता जगदीश राय से पूछा गया. तो वे लोग बताया कि 12 बजे के लगभग हम लोग धान काट रहे थे. तो वहीं बैठा था. तभी वहां गांव के ही वार्ड नंबर 1 के उपेंद्र सहनी पिता बरन सहनी और रघु सहनी पिता रामोतार सहनी आया और उसे अपने साथ ले गया. कुछ लोगों ने बताया कि रघु सहनी के घर में सभी ने मछली बनाकर खाया पिया है. उसके बाद आपस में तू- तू- मैं- मैं हुआ और हाथापाई भी की है. जो कि उस समय गांव के ही अशोक पासवान के 10 वर्षीय पुत्र अमिताभ बच्चन मौजूद था. जो थाने में आवेदन देकर पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर उसके पति को खोजने सहायता प्रदान करें. दोषी को दंडित करने का अनुरोध किया है. कहते हैं एसपी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के कहा कि कुशहर से एक शव बरामद होने की सूचना पर तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक एवं एसडीपीओ अनिल कुमार द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन कर जांच की गयी. इस दौरान शव की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर कांड के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त अभियुक्तों के संबंध में अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है