जयपुर में परसौनी बैज के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी बैज वार्ड नंबर 4 निवासी भीम साह के 29 वर्षीय पुत्र रम्भू साह की मौत राजस्थान के जयपुर में संदिग्ध अवस्था में हो जाने की बात बताई जा रही है.
पिपराही: थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी बैज वार्ड नंबर 4 निवासी भीम साह के 29 वर्षीय पुत्र रम्भू साह की मौत राजस्थान के जयपुर में संदिग्ध अवस्था में हो जाने की बात बताई जा रही है. सूचना पाकर पिपराही पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंची. जहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने हेतु अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एन-एच 104 सड़क कमरौली मध्य विद्यालय के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर तकरीबन आधे घंटे तक सड़क को जाम कर रखा. जिस कारण दोनों किनारे वाहनों की लंबी लाइन लग गई. नगर पुलिस एवं पिपराही पुलिस के समझाने के बावजूद भी लोग सड़क जाम कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं एसडीपीओ सुशील कुमार द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाया गया. एफआईआर की कॉपी एसडीपीओ द्वारा दिखाने पर जाम को समाप्त किया है. एफआइआर कॉपी के अनुसार मृतक रम्भू साह ऊर्फ झब्बू साह कुछ लोगों के कहने पर काम करने जयपुर के मेहरवाल ट्रेडिंग कंपनी बगरू मंडी गया था. अपना हिसाब मांगने पर 3 नवंबर को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करके सड़क किनारे फेंक कर भाग गया था. मृतक के पिता ने अपने पुत्र को हत्या करने का मामला बताया है. इस बाबत रामजी साहनी, श्रेष्ठ साहनी, गौरव सहनी उर्फ दशरथ सहनी, सत्येंद्र सहनी, मनोज साहनी, अखिलेश्वर सहनी सभी परसौनी बैज वार्ड नंबर चार निवासी को नाम जाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है