सहियारा में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत
सूचना के आधार पर सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में निकले पुलिस बलों ने शाहपुर छौरहिया बौद्धिक बाबा स्थान के निकट खेत से संदिग्धावस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया.
बथनाहा. सूचना के आधार पर सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में निकले पुलिस बलों ने शाहपुर छौरहिया बौद्धिक बाबा स्थान के निकट खेत से संदिग्धावस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर छौरहिया वार्ड नंबर 11 निवासी पदारथ पासवान के 34 वर्षीय पुत्र मनोज पासवान के रुप में की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेत में काम करने गए मजदूरों से प्राप्त सूचना पर स्थानीय चौकीदार ने सहियारा थाना को सूचना दिया. हालांकि मौके के कारणों का तत्काल पता नहीं चल रहा है. स्थानीय ग्रामीण भी मृतक के बारे में कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है