बैरगनिया में बाइक दुर्घटना में पूर्वी चंपारण के युवक की मौत

थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के पास हाइवे पर एक अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गयी. जिसकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:19 PM

बैरगनिया. थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के पास हाइवे पर एक अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गयी. जिसकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना अंतर्गत तेतरी गांव निवासी हमीर अंसारी के पुत्र शहाब अली (28 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक अली का ससुराल नप क्षेत्र के सिंदुरिया गांव निवासी महमुद अंसारी के घर में था. आगामी 23 जून को उसकी साले की पुत्री की शादी होने वाली है. इसी बीच बुधवार को बकरीद को लेकर मृतक के ससुराल में कुर्बानी दी गयी थी. खुशियों में शामिल होने के लिए शहाब कल अपने ससुराल आया था. मृतक के ससुर महमूद अंसारी ने बताया कि शहाब खाना खाकर घर से अपने साले की बाइक लेकर अपने घर के लिए निकला था तथा हाइवे पर पहुंचते ही बाइक को काफी तेज गति से दौड़ाया ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया तथा उसे गहरी चोट लग गयी. बाइक गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया. इसी बीच किसी ने स्थानीय थाने को मोबाइल से खबर कर दी. तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों के मदद से अचेत अवस्था में पड़े युवक को जब तक ससुराल वालों तथा स्थानीय पुलिस की मदद से स्थानीय हॉस्पिटल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गयी थी. मौत की खबर से मृतक के ससुराल तथा घर पर कोहराम मच गया है. पत्नी समीना खातून का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत चार बच्चों को छोड़कर गया है. ससुराल में चार दिन बाद शादी की खुशियां गम बदल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version