गुजरात में माधोपुर छाता के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

गुजरात राज्य के सूरत बोर्डर पर काम कर रहे शिवहर जिले के तरियानी के हिरम्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर छाता वार्ड नंबर 12 निवासी श्री पासवान

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:50 PM

शिवहर/तरियानी: गुजरात राज्य के सूरत बोर्डर पर काम कर रहे शिवहर जिले के तरियानी के हिरम्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर छाता वार्ड नंबर 12 निवासी श्री पासवान के 31 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. जिसको लेकर गांव में मायूसी छाई हुई है. वहीं सूरत से पैतृक गांव माधोपुर छाता में एंबुलेंस से मृतक का शव पहुंचते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने बताया कि माधोपुर छाता के ही निवासी अच्छेलाल पासवान के 60 वर्षीय पुत्र व ठेकेदार रोहित पासवान के साथ ही राकेश पासवान अपनी 24 वर्षीय पत्नी रीना देवी और 3 वर्ष एवं 1 वर्ष की दो पुत्री के साथ सूरत की एक फैक्ट्री में काम करता था. कहा कि पिछले 19 जून 2024 की रात सूरत में अपने रुम में राकेश पासवान सो गया और 20 जून की सुबह उसके संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. जिसको लेकर आसपास के लोग एवं वहां पे काम कर रहे माधोपुर के ग्रामीण पहुंचकर उसे इलाज के लिए सूरत अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान राकेश पासवान का पोस्टमार्टम वहीं पर करा दिया गया. शनिवार 22 जून की रात एम्बुलेंस से पैतृक गांव माधोपुर छाता में राकेश पासवान का शव पहुंचते ही ग्रामीणों में शोक की लहर और परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक राकेश पासवान के साथ स्थानीय ग्रामीण ठेकेदार रोहित पासवान और मृतक की पत्नी रीना देवी एवं दो बच्चे सहित अन्य लोग जैसे ही गांव पहुंचे. ग्रामीणों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसकी सूचना हिरम्मा थाना को मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. गंभीर स्थिति को देखते हुए हिरम्मा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने ठेकेदार रोहित पासवान एवं मृतक की पत्नी रीना देवी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस संरक्षण में थाने पर ले गई. उधर ग्रामीणों में तनाव की स्थिति को देखते हुए मृतक के घर पर हिरम्मा थाना पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

वर्ष 2018 में हुई थी मृतक राकेश पासवान की शादी, उसके हैं दो छोटी- छोटी पुत्री

मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में शिवहर जिले के पहाड़पुर निवासी चूल्हाई पासवान के पुत्री रीना देवी से मृतक राकेश पासवान की शादी हुई थी. मृतक दो छोटी- छोटी पुत्री भी है. कहा कि गुजरात राज्य स्थित सूरत बोर्डर पर कुसम्भा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुप्रि चंद्र कैटरिक कंपनी में मृतक राकेश पासवान काम करता था.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी रीना देवी एवं स्थानीय गांव के ठेकेदार रोहित पासवान को हिरम्मा थाना पर पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version