ट्रक की ठोकर से महादेव गांव के युवक की मौत

सहियारा थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज पथ में महादेव पुल के समीप बालू लदी ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:21 PM

मेजरगंज. सहियारा थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज पथ में महादेव पुल के समीप बालू लदी ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान महादेव गांव निवासी रामबाबू सिंह के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में कि गई है. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए डायन छपरा के मुखिया ने बताया कि मनीष बुधवार घर से अपने बाइक से किसी काम को लेकर रीगा की ओर जा रहा था. इसी दौरान रीगा की ओर से आरही बालू लदी ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. बताया गया कि मनीष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. डेढ़ वर्ष पूर्व डायन छपरा पंचायत के वार्ड सदस्य के पद पर रहते हुए गंभीर बीमारी से मां की मौत चुकी थी. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया है कि दुर्घटना ग्रस्त ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में लेकर घटना के कारणों की जांच पड़ताल आरंभ कर दी गई है. वही चालक फरार बताया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है वही परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version