11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या

हिंदवारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी.

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). महिंदवारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी. उसकी पहचान गांव के भोला सहनी के पुत्र संजीव कुमार (22) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर में सोया हुआ था. उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उसके पिता भोला सहनी व मां रीता देवी का आरोप है कि उनके पड़ोसी अवधेश सहनी से उनकी आपसी रंजिश थी. चार दिन पूर्व ही विवाद हुआ था. इसके कारण अवधेश सहनी ने अपने पुत्र मुकेश सहनी, गुड्डु सहनी व विकास सहनी के अलावे सहयोगी ब्रजेश सहनी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

उनका कहना है कि शनिवार की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. संजीव भी अपने छोटे भाई के साथ एक कमरे में सो रहा था. अचानक आधी रात को उनके पुत्र संजीव के घिघियाने की आवाज होने पर जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने आरोपियों को भागते हुए देखा. उनके हाथ में बंदूक, दबिया, कुल्हाड़ी जैसे तेज धारदार हथियार थे. संजीव के रूम में जाने पर उसे खून से लथपथ पाया. उसकी गर्दन व चेहरे पर जगह-जगह गहरे जख्म के निशान थे.

घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन जख्मी संजीव को आनन-फानन में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिये शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. महिंदवारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि म परिजन की ओर से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें