डुमरा में ट्रेन से कटकर साइकिल सवार युवक की मौत
डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर रेलवे गुमटी के पास बुधवार की दोपहर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी.
सीतामढी. डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर रेलवे गुमटी के पास बुधवार की दोपहर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के धर्मवाना गांव निवासी धीरज कुमार के 23 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, डुमरा के प्रभारी थानाध्यक्ष राम लगन यादव व जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने परिवार के साथ कैलाशपुरी में रहकर पढ़ाई करता था. घटना को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई विगत एक माह से अपने घर के अलावा कहीं नहीं जाता था. आज दिन के लगभग 1.00 बजे राहुल नामक दोस्त ने फोन कर बुलाया था. जब साइकिल से घर से निकल रहा था, तब अत्यधिक धुप होने की बात कह जाने से रोका था, लेकिन शिवम ने बात नहीं मानी. साइकिल से घर से निकल गया. कुछ देर बात सूचना मिली कि शिवम की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने शिवम की साइकिल व मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस शिवम की मोबाइल की जांच कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है