सुरसंड में पूर्व की रंजिश में युवक को मारी गोली

पुरानी रंजिश में शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:35 PM

सुरसंड. पुरानी रंजिश में शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी रौनक सिंह धनाड़ी गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी अमरेश सिंह का पुत्र बताया गया है. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली मारने वाला व्यक्ति भी धनाड़ी गांव का ही रहनेवाला बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय धनाड़ी गांव जाकर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि जख्मी के परिजन या ग्रामीणों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है. अन्य सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना होने की बात बताया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि घटना का कारण जख्मी के परिजन से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. सीतामढ़ी नगर थाना की पुलिस जख्मी का बयान ले रही है. थानाध्यक्ष सीतामढ़ी के लिए रवाना हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version