15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan College Admission: कहीं हुआ 80 फीसदी नामांकन तो कहीं 80 फीसदी सीटें रह गयी खाली, देखें सूची

सीवान के प्रतिष्ठित प्लस टू स्कूल व कॉलेजों में 15 से 20 फीसदी सीटें ही रिक्त रह गयी है. बता दें कि प्रथम चयन सूची के आधार पर कहीं 80 फीसदी नामांकन का काम पूरा हो गया तो कहीं 80 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गयी.

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर गुरुवार 25 अगस्त को नामांकन की समय सीमा समाप्त हो गयी. अब नामांकन से वंचित छात्र छात्राओं को समिति द्वारा जारी की जाने वाली द्वितीय चयन सूची का इंतजार है. इधर प्रथम चयन सूची के आधार पर कहीं 80 फीसदी नामांकन का काम पूरा हो गया तो कहीं 80 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गयी.

15 से 20 फीसदी सीटें ही रिक्त रह गयी है

जिले के प्रतिष्ठित प्लस टू स्कूल व कॉलेजों में 15 से 20 फीसदी सीटें ही रिक्त रह गयी है. जबकि जिस संस्थानों को छात्रों ने नामांकन के लिए तरहीज नहीं दिया, वहीं 15 से 20 फीसदी ही नामांकन हो सका है. बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 अगस्त को इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची का प्रकाशन किया था. प्रकाशित चयन सूची के आधार पर पहले 18 अगस्त तक नामांकन लेना था. जिसे समिति ने बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दिया था.

डीएवी में हुआ 80 फीसदी नामांकन

प्रथम चयन सूची से डीएवी पीजी कॉलेज सीवान में इंटरमीडिएट में 80 फीसदी नामांकन का काम पूरा कर लिया गया है. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि तीनों संकायों में 1536 सीटें यानी आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के प्रत्येक संकाय में 512 सीटें आवंटित है. उन्होंने बताया कि द्वितीय चयन सूची जारी होने के बाद शत प्रतिशत नामांकन का काम पूरा कर लिया जायेगा.

ब्रज किशोर हाइस्कूल में 80 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त

शहर के श्रीनगर स्थित ब्रज किशोर उवि सह इंटर कॉलेज सीवान में इंटर में नामांकन के लिए अभी 80 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त हैं. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कला व विज्ञान संकाय में 120-120 सीटें आवंटित हैं. यहां सिर्फ विज्ञान संकाय में ही छात्रों ने 20 सीटों पर नामांकन कराया है. इस वर्ष से कला संकाय में नामांकन की अनुमति मिली है.

महेंद्र उच्च विद्यालय में 96 फीसदी सीटें फूल

जीरोदई प्रखंड के प्रतिष्ठित महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में इंटर में नामांकन के तौर पर 96 फीसदी सीटें फूल हो गयी है. प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रखंड के अधिकतर छात्र छात्राओं की पहली पसंद यह विद्यालय होता है. मैट्रिक व इंटर में नामांकन के लिए छात्र पहली प्राथमिकता इसी स्कूल को देते हैं. उन्होंने बताया कि कला संकाय में आवंटित 292 सीट में 281 तथा विज्ञान संकाय में आवंटित 226 सीट में 218 सीटों पर नामांकन का काम पूरा हो गया है.

राजा सिंह कॉलेज में 82 फीसदी हुआ नामांकन

नगर स्थित राजा सिंह कॉलेज सीवान में इंटर में 82 फीसदी नामांकन का काम पूरा हो गया है. प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कला व विज्ञान संकाय में 512-512 सीटें आवंटित है. जिसके आलोक में क्रमश: 381 व 460 सीटों पर नामांकन हो चुका है. इसी प्रकार डीएवी हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में प्रथम चयन सूची से 377 सीटों पर नामांकन हो चुका है. जिसमें विज्ञान संकाय में 191, कला संकाय में 97 व वाणिज्य संकाय में 89 सीटें शामिल है. एचएम आशा कुमारी ने भरोसा जताया कि द्वितीय चयन सूची के जारी होने पर शेष सीटों पर नामांकन पूरा हो सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें