Siwan Crime News: जमीन विवाद में हैवान बना पार्षद पति,साथियों के साथ बैट-डंडे से महिलाओं को पीटा, 6 जख्मी

Siwan Crime News जमीन विवाद में महिला पार्षद के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैट और डंडे से महिलाओं की पीटाई कर दी है. इसमें 6 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में पार्षद पति बैट से महिला और बुजुर्गों पर हमला करता दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 5:50 PM

सीवान में जिला पार्षद के महिला और बुजुर्गों पर हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है. मामूली जमीन विवाद में पार्षद के पति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मिलकर दूसरे पक्ष की महिलाओं और बुजुर्गों के साथ जमकर मारपीट की है. इस हमले में छह लोगों के घायल होने की सुचना है. ये घटना दो दिन पहले की है. मगर इसका वीडियो सोमवार को अचानक से वायरल होने लगा.

वार्ड 19 के जिला पार्षद के पति हैं सोहैल अहमद

बताया जा रहा है कि वीडियो में मारपीट करता दिख रहा व्यक्ति वार्ड संख्या 19 की जिला पार्षद सैमा सोहैल के पति सोहैल अहमद हैं. वो अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से एक बुजुर्ग महिला सहित उसके घरवालों की पिटाई कर रहे हैं. ये पूरा मामला तरवारा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है. घटना में घायल हुए दूसरे पक्ष में अब्दुल मनान की पत्नी सबीरा खातून, पुत्री शाल्या सिद्दीकी और सोनी सिद्दीकी, पुत्र शहंशा सिद्दकी और इरफान अली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.

काफी दिनों से चल रहा था जमीन विवाद

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला पार्षद सैमा सोहैल के पति सोहैल अहमद का पड़ोसी इरफान के साथ काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट के दौरान पूरा इलाका रणभूमि में बदल गया. दोनों तरफ से लोग लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चलाते हुए दिखे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष की तरफ से बचाव की कोशिश में ईट चलायी जा रही है. इसमें कई बार पार्षद के पति जमीन पर गिर जाते हैं. फिर हाथ में लिए डंडा से प्रहार कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी है.

Next Article

Exit mobile version