सिवान में दो भाई आपस में भिड़े, मां और बेटे की हत्या, पिता गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी…
Siwan Crime News: सीवान में गुरुवार को जमीन विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना सीवान जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा बाजार का बताया जा रहा है. जहां भूमि विवाद को लेकर दो भाई आपस में भीड़ गए.
Siwan Crime News: सीवान में गुरुवार को जमीन विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना सीवान जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा बाजार का बताया जा रहा है. जहां भूमि विवाद को लेकर दो भाई आपस में भीड़ गए.
जिसमें मां और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी वृद्ध पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. वृद्ध पिता को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: अर्धनग्न अवस्था में फरियादी से मिलते थे दरोगा जी, SP ने किया लाइन हाजिर
मां और बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बलेथा बाजार निवासी शिवनाथ शाह की पत्नी सुशीला देवी और 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. जबकि घायल पिता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मृतक के परिजन ने बताई पूरी वारदात
घटना के संबंध में मृत महिला की पुत्री सुभावती देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे के आस पास उसका भाई सूरज कुमार टेंट का सामान रख रहा था. जिसमें एक पाइप नीचे गिर गया. तभी आरोपी भाई अवधेश शाह और उसका पुत्र आलोक कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से हमला कर दिया.
आरोपियों ने मिलकर चाकू से उसके भाई के गर्दन पर वार कर दिया. जिससे उसका भाई लहूलुहान अवस्था में गिर गया. बीच बचाव करने पहुंची उसकी मां को भी चाकू से हमला कर दिया. मां और भाई दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आगे उसने कहा कि उसके पिता को भी आरोपियों ने पीछे से चाकू घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपियों से जमीन का विवाद चलता आ रहा है. जो मामला कोर्ट में लंबित है. वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक दास का कहना है कि घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.