11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan: अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैशियर को चाकू मार किया जख्मी, रुपयों से भरा बैग लूटा

Siwan के सराय ओपी थाना क्षेत्र के मां पुर गांव के समीप मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैशियर को चाकू घोंप जख्मी का रुपयों से भरा बैग लूट लिया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी कैशियर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.

Siwan के सराय ओपी थाना क्षेत्र के मां पुर गांव के समीप मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैशियर को चाकू घोंप जख्मी का रुपयों से भरा बैग लूट लिया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी कैशियर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जख्मी कैशियर का नाम मिथिलेश कुमार है जो भागलपुर शहर के निवासी तार किशोर प्रसाद का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट का कैशियर मिथिलेश कुमार बाइक से शहर में व्यवसायियों के पास लहना वसूलने गया था.

अपराधियों ने पीछाकर मारा चाकू

बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति लहना वसूल का जब वो लौट रहा था तब पीछा कर रहे बाइक पर सवार अपराधियों ने माह पुर गांव के समीप घेर लिया तथा चाकू मार जख्मी कर जख्मी का रुपयों से भरा बैग लूट लिया. कैशियर द्वारा अपराधियों का विरोध किया गया जिसके कारण अपराधियों ने चाकू से उसके पूरे शरीर को गोद डाला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दिया. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय लोग ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों की मदद से घायल कैशियर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

बैग में कितने पैसे थे किसी को नहीं पता

ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों ने लूट की बात तो बताई लेकिन बैग में कितने रुपए इसकी जानकारी नहीं हो सकी. कर्मचारियों का कहना था कि बैग में एक लाख से अधिक रुपए होने की संभावना है.घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी उपेंद्र कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि चाकू लगने के कारण आंतरिक अंगों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें