सीवान. जिले के सभी इलाजरत टीबी मरीजों के लिए अच्छी खबर है. पिछले कई माह से तकनीकी कारणों से बाधित निक्षय पोषण योजना की राशि का भुगतान प्रारंभ किया जा चुका है. इससे अब इलाजरत टीबी मरीजों को अपने पोषण के लिए राशि प्राप्त हो सकेगी. जिला में टीबी मरीजों को दी जाने वाली निक्षय योजना के तहत इस पोषण राशि को लाभुक के बैंक अकाउंट में सीधा भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि टीबी मरीजों को निक्षय योजना की राशि बीते आठ माह से नहीं मिल पा रही थी. लेकिन राशि मिलने के बाद अब टीबी मरीजों के बीच पोषण राशि का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है. नये व पुराने सभी मरीजों को पोषण की राशि भेजी जा रही है. टीबी मरीजों को बैंक खाते में भेजे जाते हैं. वहीं, सीडीओ डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अलग अलग किस्त में टीबी मरीजों को 1000 से 500 रुपये तक की राशि उनके बैंक खाते में भेजना प्रारंभ किया गया है. निक्षय पोषण योजना की इस राशि से उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी. यह राशि उनके बेहतर खान-पान के लिए दिया जाता है.
सीडीओ ने बताया कि सिंगल नोडल अकाउंट सिस्टम के तहत अब टीबी विभाग के विभिन्न मदों की राशि एक ही खाते में रहेगी, जिससे जिला यक्ष्मा केंद्र के स्तर से खर्च की गयी राशि में पारदर्शिता भी आयेगी. बताया कि भारत सरकार द्वारा 2025 तक देश को टीबी जैसे संक्रामक रोग से पूर्ण रूप से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए मरीजों की पहचान करना, उनका इलाज व दवाई प्रबंधन सहित पोषण राशि की सुविधा उपलब्ध कराना है.