Bihar News: सीवान डीएम ने बनायी भाला टीम, जमीन खोदकर निकालेगी शराब

Bihar News: टीम ने फरार शराब धंधेबाजों के घरों के अलावा सलेमपुर, बंजरिया, डुमरिया अमरपुरा, बांसघाट, मंसूरिया, गौरी, लंगड़ा मोड़, फैजुल्लापुर, महम्मदपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जमीन में छिपाये गये शराब की तलाशी भी भाला हलाकर जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2021 2:46 PM

Bihar News: सीवान के महम्मदपुर में जमीन में छिपाकार रखी गयी शराब को बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस की भाला टीम तैयार की है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर गठित भाला टीम ने रविवार को महम्मदपुर के दियारा इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दियरा में हड़कंप मचा रहा. एसपी आनंद कुमार इस टीम की मॉनीटरिंग कर रहे थे. डीएम-एसपी दोनों ने रविवार की दोपहर इलाके का जायजा लिया और छापेमारी की समीक्षा की.

पुलिस की भाला टीम में महम्मदपुर थाने के अलावा सिधवलिया व बैकुंठपुर थाने की पुलिस को शामिल किया गया है. टीम ने फरार शराब धंधेबाजों के घरों के अलावा सलेमपुर, बंजरिया, डुमरिया अमरपुरा, बांसघाट, मंसूरिया, गौरी, लंगड़ा मोड़, फैजुल्लापुर, महम्मदपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जमीन में छिपाये गये शराब की तलाशी भी भाला हलाकर जांच की गयी.

टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गंडक नदी के किनारे अधिक जगह पर रेत है. इसलिए भाला लेकर छापेमारी करने में आसानी है. छापेमारी के दौरान कई लोगों को पकड़ा भी गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. वहीं भाला टीम की छापेमारी में सीमावर्ती जिला मोतिहारी की पुलिस भी सहयोग कर रही है.

Also Read: Bihar News: शराब के बड़े सिंडिकेट का जल्द होगा खुलासा, डीईआईजी ने एसपी के साथ की जांच

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version