पटना में सीवान के डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत, परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन
सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव टोले बलहां के रहने वाले डॉक्टर की पटना में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
सीवान. बिहार के सीवान जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव टोले बलहां के रहने वाले डॉक्टर की पटना में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत डॉक्टर शशिप्रकाश सिंह बलहां गांव के ललन सिंह व रामकली सिन्हा के बड़े पुत्र थे. वे सारण जिले के दरियापुर पीएचसी में आयुष चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे. वे पटना में रहते थे. बुधवार की रात पटना में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम उनका शव नगवां गांव में पहुंचने पर कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
सिकठी मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल
भभुआ-मोहनिया रोड पर सिकठी मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी विरंजय कुमार का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार, युवक बाइक से मोहनिया जा रहा था, तभी सिकठी मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक में बाइक की टक्कर हो गयी, जहां युवक घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर युवक का इलाज किया जा रहा है.
Also Read: आरा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो में ट्रक ने मारा धक्का, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर
सड़क हादसे में दो लोग घायल
भभुआ के बबुरा जेल के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों भाई मोहनिया के कचहरी रोड निवासी डॉक्टर अलीजान अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र अफसान हुसैन व 19 वर्षीय पुत्र सलमान हुसैन बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक से भभुआ आ रहे थे, तभी बबुरा जेल के पास सामने से आ रही बाइक में बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.