22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान: नशे में धुत युवक ने आधा दर्जन लोगों पर किया रॉड से वार, बाइक पर जा रहे कुरियर बॉय की मौत

हत्यारे को ग्रामीणों ने रस्सी में बांधकर पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारा चरन राम के 40 वर्षीय पुत्र सतेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया. मृतक दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव के संचरण चौबे के 35 वर्षीय पुत्र दिनकर प्रसाद चौबे है.

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शनिवार को लगभग 12 बजे नशे में धुत एक युवक ने आधा दर्जन लोगों पर रॉड से हमला कर दिया. जिसमें एक कुरियर ब्वाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ी मुशक्कत के बाद हत्यारे को ग्रामीणों ने रस्सी में बांधकर पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारा चरन राम के 40 वर्षीय पुत्र सतेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया. मृतक दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव के संचरण चौबे के 35 वर्षीय पुत्र दिनकर प्रसाद चौबे है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही पुलिस को मना कर दिया.

कुरियर ब्वाय डिलीवरी के लिए जा रहा था

परिजन और पुलिस के बीच कई घंटे वार्ता के बाद मामला नही बना और मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपया एक सरकारी नौकरी की मांग करते हुए डीएम को बुलाने की मांग कर रहे है. सड़क जाम के बाद यातायात बाधित हो गया है. उग्र ग्रामीण किसी को सड़क पार नहीं करने दे रहे है. इधर डायल 112 की टीम और पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेमरा गांव में कुरियर ब्वाय डिलीवरी के लिए जा रहा था. इसी दौरान नशे में धुत युवक लोहे के रॉड से सिर पर मार दिया. जिससे सिर में लगने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मौत की सूचना पर परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर प्रशासन से 20 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी की मांग करने लगे. तीन घंटे तक परिजनों को मांग पर कोई आश्वासन नहीं मिला तो मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के मैरवा धाम जाम कर हंगामा करने लगे. हालांकि पुलिस हत्यारा को कब्जे में ले लिया है.

Also Read: बिहार: बाइक एजेंसी संचालक के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, 25 लाख की संपत्ति ले उड़े
पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

मैरवा के सेमरा गांव में लोहे के रॉड से हुई एक कुरियर ब्वाय की मौत की घटना ने सबका दिल दहला दिया है. दिनदहाड़े हत्या की घटना होने पर सब लोग सोचने पर मजबूर है. चलती बाइक पर लोहे के रॉड से हमला होने पर घटनास्थल पर दिनकर प्रसाद चौबे की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मृतक की पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी. जिससे सबकी आंखे नम हो गयी. मृतक अपने पीछे दो पुत्र को छोड़कर चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें