Loading election data...

सीवान: शादी समारोह में DJ की तेज आवाज से भड़का हाथी, गुस्से में किया जमकर उत्पात

बिहार में डीजे के शोर से आम आदमी या प्रशासन ही नहीं अब हाथी भी परेशान हो चुका है. सीवान में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की आवाज से गजराज भड़क गये. इतने गुस्से हो गये कि शादी समारोह में भगदड़ मच गयी. लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 8:09 PM

सीवान. बिहार में डीजे के शोर से आम आदमी या प्रशासन ही नहीं अब हाथी भी परेशान हो चुका है. सीवान में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की आवाज से गजराज भड़क गये. इतने गुस्से हो गये कि शादी समारोह में भगदड़ मच गयी. लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे. भड़के हाथी ने वहां जमकर उत्पात मचाया. गनीमत कहिए कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. महावत ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पा लिया और उसे रस्सी में फंसा कर समारोह स्थल से दूर ले गये. गुस्सैल हाथी को गांव से दूर ले जाकर बांस के बगीचे में बांध दिया गया. हाथी पर जब तक काबू नहीं पाया गया था तब तक उसने उत्पात मचाते हुए काफी पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंचा डाला.

गजराज ने गुस्से में कई पेड़ उखाड़ फेंके

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के रामापाली गांव में बारात आयी थी. इस बारात में हाथी और घोड़ा भी शामिल था. घुड़दौड़ होने के पश्चात बारात द्वार पूजा लगाने के लिए पहुंची. द्वार पूजा के दौरान डीजे की तेज धुन पर नर्तकी ठुमके लगा रही थी. शोर-शराब सुन कर बारात का हाथी भड़क गया. बेकाबू हाथी उत्पात मचाने लगा. गजराज ने गुस्से में कई पेड़ और आसपास के खेत में लगी फसल को तबाह कर दिया. लोग इधर-उधर भागने लगे. उसके महावत ने उसे भीड़ से अलग किया. लेकिन, हाथी फसलों और पेड़ों को तोड़ते हुए बगीचे में जा पहुंचा. वहां रस्सी से फंसाकर उसे बंधक बनाया गया और आखिरकार काबू पाया गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस 

इस बीच लोगों की सूचना पाकर मौके पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बारात में डीजे की कानफोड़ू आवाज से हाथी भड़क गया था. बाद में उसको महावत और स्थानीय लोगों की मदद से काबू में किया गया और बांधा गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा हाथी के द्वारा उत्पात मचाने की सूचना देने पर पुलिस गांव पहुंची थी. हालांकि, पुलिस के आने से पहले गुस्सैल हाथी को काबू कर बंधक बनाया जा चुका था. इस वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version