10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कर्ज के बदले बेटी दो! 11 साल की बच्ची से दो बच्चों के पिता ने की शादी, हैरान करेगी ये घटना…

बिहार के सिवान की एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक मां अपनी बेटी को वापस बुलाने के लिए गुहार लगा रही है. जबकि 11 साल की किशोरी को एक बाल बच्चेदार व्यक्ति ने पत्नी बनाकर घर में रख लिया. आरोप कर्ज नहीं चुकाने के बदले का है.

Bihar Crime News: बिहार के सिवान का एक मामला इस समय बेहद सुर्खियों में है. जहां एक नाबालिग लड़की से एक विवाहित व बाल-बच्चेदार व्यक्ति ने शादी कर ली. आरोप है कि कर्ज के पैसे वापस नहीं कर पाने के कारण उसके बदले में आरोपित युवक ने नाबालिग लड़की को अपने पास रख लिया और उसकी मांग भरकर बकायदा अपनी पत्नी के रूप में घर में रखने लगे. वहीं वायरल वीडियो में आरोपित युवक की कुछ और दलील है जबकि किशोरी भी अपना बयान लगातार बदल रही है.

11 साल की किशोरी से दो बच्चों के पिता ने की शादी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला रो-रोकर बता रही है कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री को एक शादीशुदा बाल बच्चेदार व्यक्ति अपने घर में रखा है और उससे शादी कर ली है. महिला का आरोप है कि उसने उक्त व्यक्ति से कुछ रूपए लिए थे जिसके बदले में बेटी को उसने अपने पास रखा था और कहा कि उसे पढ़ा-लिखा देगा. लेकिन बाद में उससे शादी रचा लिया. अब बेटी भी वापस आने से मना करती है.

आरोपित व्यक्ति की दलील..

वायरल वीडियो में आरोपित व्यक्ति कहता है कि लड़की रिश्ते में ही लगती है और परिवार की स्थिति सही नहीं थी तो उसे पढ़ाने-लिखाने का सोचकर लाया. लेकिन उससे शादी कर ली. उसका कहना है कि लड़की की मां ने उसे ये कहकर भेजा था कि शादी करके फिर पैसे लेकर भाग आना. लेकिन लड़की का भला सोचकर उससे शादी कर ली. आरोपित महेंद्र पांडे 30 वर्ष से अधिक उम्र का है. मामला लक्ष्मीपुर का बताया जा रहा है. वहीं किशोरी 11 साल की है जो कक्षा 6 में पढ़ती है.

Also Read: बिहार में जब चलता रहा अलग-अलग डॉन के नाम का सिक्का, मोकामा के 3 बाहुबली कैसे बने दिग्गज नेता? इतिहास जानिए…
कोई गलत काम नहीं किए, अब क्या करें जब हो गया…

आरोपित महेंद्र पांडे ने कहा कि उसे नाराजगी नहीं थी तो शादी कर लिए. इसे उम्र 16 बताया था. पर अभी इसके साथ कोई गलत काम नहीं किए हैं. हमें शर्म भी लगता है पर क्या करें. कब क्या कैसे हुआ नहीं समझ सके. ये अपने घर जाना नहीं चाहती है. अगर इसका भला ही करना है तो किसी हॉस्टल में रखवा दीजिए उसका खर्च हम उठाएंगे.

लड़की बोली..

वहीं इस पूरे प्रकरण पर लड़की सामने आयी तो बयान बदलती रही. उसने कभी कर्ज देने की बात कबूली तो कभी इंकार करती रही. उसने कहा कि वो अपने घर नहीं जाना चाहती. बताया कि गांव के लोग धमकाए कि बड़ी होगी तो कहीं भेज देंगे, इसलिए आ गयी. लड़की ने बताया कि उसे यहां उसकी मां ही लेकर आई थी. कर्ज लिया था तो आना पड़ा. कर्ज के बदले बेचने की बात लड़की ने वायरल वीडियो में कबूली. हालाकि बयान उसने लगातार बदला है.

पहली पत्नी बोली..

सबसे दिलचस्प बात ये दिखी कि आरोपित की पहली पत्नी ने कहा कि दोनों अपनी मर्जी से शादी किए हैं तो क्या बोलें. वहीं ट्वीटर पर इस मामले के प्रकाश में आने पर बिहार पुलिस के ट्वीटर हैंडल से एसपी सिवान को टैग किया गया और आगे की जांच का निर्देश दिया गया. पूरे मामले में अलग-अलग बयान व आरोप सामने आ रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले पर से पर्दा हटेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें