अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीवान जंक्शन का होगा आधुनिकीकरण, मिलेंगी ये सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीवान रेलवे स्टेशन को भी चयनित किया गया है. सीवान जं रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जायेगी. अमृत भारत योजना के तहत चयनित वाराणसी मंडल के सभी 15 स्टेशनों को शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुए विकसित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2023 4:32 AM
an image

सीवान: वाराणसी मंडल में आय की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के बावजूद बरसों से उपेक्षित सीवान जंक्शन की सुधि आखिरकार रेल प्रशासन ने लिया है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी मंडल के सीवान रेलवे स्टेशन को भी चयनित किया गया है. सीवान जं रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जायेगी. अमृत भारत योजना के तहत चयनित वाराणसी मंडल के सभी 15 स्टेशनों को शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुए स्टेशन के स्वरूप को विकसित किया जायेगा. इसके साथ ही पार्किंग, एप्रोच ,प्रकाश व्यवस्था तथा साइनेज में भी वांछित सुधार किया जायेगा. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत 32.13 करोड़ की लागत से सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा.

ये होंगे बदलाव

उन्होंने बताया कि 2.54 करोड़ रुपये की लागत से सीवान रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिए पाथवे का निर्माण कराया जायेगा. 5.62 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन भवन के बाहरी स्वरूप में सुधार एवं पोर्च का निर्माण कराया जायेगा. 14.30 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म का उंच्चीकरण, प्लेटफार्म पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार का कार्य भी कराया जायेगा. 43 लाख रुपये की लागत से सीवान जंक्शन स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा. 10 लाख रुपए की लागत से स्टेशन पर अन्य सुधार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जायेंगे. 3.28 करोड़ की लागत से नये पैदल ऊपरिगामी पुल का निर्माण किया जायेगा. 60 लाख की लागत से बुकिंग कार्यालय अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटरों के साथ नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा.

Also Read: औरंगाबाद: सोन दियारे में चल रही थी शराब की भट्ठियां, 10 हजार लीटर शराब नष्ट, चार भट्ठियां ध्वस्त, धंधेबाज फरार
लम्बी है सुविधाओं की लिस्ट 

46 लाख रुपए की लागत से सीवान जं स्टेशन पर कैफेटेरिया का निर्माण किया जायेगा. 97 लाख रुपये की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों का उन्नयन, जनसंबोधन प्रणाली में सुधार किया जायेगा. 2.90 करोड़ की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, हाइमास्ट, साइनेजस, लाइटिंग/पंखे तथा एलटी पैनल की व्यवस्था करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गयी हैं. निविदाओं के निस्तारण के उपरांत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि में पूरा किया जायेगा. सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन के समग्र विकास को लेकर बनायी गयी योजनाएं पूर्ण होने के उपरांत यात्रियों को बड़े स्टेशन पर आने का सुखद एहसास होगा.

Exit mobile version