Loading election data...

Siwan में लीड, शीशे की दुकान में Nonveg बेचेंगे दुकानदार,शहर के 5 सौ से अधिक दुकानों को लेना होगा लाइसेंस

Siwan शहर में तकरीबन पांच सौ से अधिक नॉनवेज की दुकानें हैं. सड़क किनारे खुलेआम नॉनवेज बेचने से बीमारी की आशंका बनी रहती हैं. शहर में अब खुले में दुकानदार नॉनवेज नहीं बेच सकेंगे. जहां सड़क किनारे दुकानदार मछली, मीट और मुर्गा को बेचते हैं. ऐसे दुकानदारों पर प्रशासन की ओर से शिकंजा कसा जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 5:10 AM

सीवान. शहर में अब खुले में दुकानदार नॉनवेज नहीं बेच सकेंगे. नगर में आमतौर पर देखा जाता है कि विभिन्न चौक चौराहों पर और मीट, मछली और मुर्गा की दुकान खुले में बनी हुई है. जहां सड़क किनारे दुकानदार मछली, मीट और मुर्गा को बेचते हैं. अब ऐसे दुकानदारों पर नगर पर्षद प्रशासन की ओर से शिकंजा कसा जायेगा.

दुकान में शीशा लगवाना होगा

बताते चले कि शहर में मीट, मछली और मुर्गा के दुकानदारों को अब अपनी दुकान में शीशा लगवाना होगा. जिससे कि सड़क पर गंदगी उस नॉनवेज पर नहीं पड़ सके. खुले में बेचने से सड़क की गंदगी उस मीट, मछली, मुर्गा पर पड़ते रहता है. यह नगरवासियों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. इसे तरह तरह की बीमारियां फैलती है. देखा जाता हैं कि नॉनवेज के दुकानदार खुले में मीट, मछली और मुर्गा को सड़क किनारे रखकर बेचते हैं, और उसकी गंदगी को नाले में डाल देते हैं. इसमें प्लास्टिक से जुड़े अपशिष्ट आदि भी रह रहे हैं. जिससे नदी और नालों में प्रदूषण फैल रहा है. लेकिन अब खुले में नॉनवेज की बिक्री नहीं होगी. अब नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों को शीशे के अंदर ही दुकान में नॉनवेज बेचना होगा.

दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस भी लेना जरूरी

नगर पर्षद से प्राप्त जानकारी के अनुसार नॉनवेज बेचने वालों को ट्रेड लाइसेंस लेना जरूरी हैं. नॉनवेज बेचने वाले दुकानदार बिन ट्रेड लाइसेंस के मीट, मछली, मुर्गा आदि नहीं बेच सकते हैं. नगर पर्षद के इओ राहुल धर दुबे ने बताया कि कुछ नॉनवेज के दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस लिया हैं. लेकिन अब सभी को ट्रेड लाइसेंस भी लेना होगा. तब वह नगर परिषद की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील किया जायेगा.

इन जगहों पर सबसे अधिक बिकती हैं दुकानें

बताते चलें कि शहर में सबसे अधिक दुकाने पकड़ी मोड़, श्रीनगर, गंडक कार्यालय के समीप, महादेवा, डीआरसीसी के समीप, पी देवी मोड़, फतेहपुर बाईपास, सिसवन ढ़ाला, अंदर ढाला, रामराज मोड़, मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड के समीप स्थित रैन बसेरा, कचहरी ढ़ाला आदि जगहों पर मुर्गा, मीट, मछली की दुकाने सबसे अधिक सजती हैं. इसके अलावे भी शहर में तो जगह जगह दुकाने सजती हैं.

Next Article

Exit mobile version