सीवान: बंद मकान से मिला लापता युवक का शव, प्रेम प्रसंग बताकर पुलिस ने नहीं लिया था संज्ञान

मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के धनु राम के 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार राम के तौर पर हुई है, जो अपने नाना नानी के साथ नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी किशुन कटरा में रहता था. घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व शहर के एक मुहल्ले के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी.

By Anand Shekhar | June 4, 2023 1:54 AM
an image

सीवान: नगर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली मुहल्ले में आठ वर्षों से बंद एक मकान में लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे मुहल्ले में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल के चारों तरफ स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लापता युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को पहचान गये. शव देखने के लिए पुलिस और परिजनों के बीच बकझक भी हुई. मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के धनु राम के 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार राम के तौर पर हुई है, जो अपने नाना नानी के साथ नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी किशुन कटरा में रहता था. घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व शहर के एक मुहल्ले के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी, उन्हीं लोगों द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए बंद मकान में शव को फेंक दिया गया था. पुलिस सक्रिय होकर जांच करें तो खुलासा हो जायेगा.

दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों ने की पुलिस से शिकायत

शनिवार की दोपहर तुरहा टोली मोहल्ले स्थित त्रिपुरानी शरण के बंद मकान से दुर्गंध आ रही थी. जिसे आस-पड़ोस के लोगों ने शोर-शराबा करना शुरू किया. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद ने नगर थाने को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस भीड़ को नियंत्रण कर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बंद मकान का ताला तोड़कर शव की पहचान करवाया. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव इधर फेंका गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पूरे मोहल्ले में मातम छा गया.

Also Read: सीवान: नशे में धुत युवक ने आधा दर्जन लोगों पर किया रॉड से वार, बाइक पर जा रहे कुरियर बॉय की मौत
एक अप्रैल से लापता था युवक

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि एक अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे के आसपास अपनी मां तुलसी देवी से 20 रुपये लेकर बाजार गया था. रात तक घर वापस नहीं आया तो सभी लोग ढूढना शुरू किये. सभी रिश्तेदारों व दोस्तों से भी पूछताछ किया गया, लेकिन कहीं से भी उसका पता नहीं चला था. उसका मोबाइल भी बंद था. चार अप्रैल को परिजनों ने नगर थाना में लापता होने की सूचना देने पहुंचे. जहां नगर थानाध्यक्ष द्वारा यह कह कर परिजनों को भगा दिया गया की युवा है, किसी लड़की को लेकर भाग गया होगा. प्रेम जाल में फंसा हुआ हैं. तुम लोग भी इधर से भागो, इतना मेरे पास समय नहीं है. तुम सभी अपने अपने स्तर से ढूंढ़रे. हालांकि परिजन इस दौरान पुनः आवेदन लेकर घर चले आये. अगले दिन परिजन फिर नगर थाना पहुंचे, फिर से नगर थानाध्यक्ष द्वारा परिजनों को थाना से भगा दिया गया था.

पुलिस की निष्क्रियता का नहीं है पहला मामला

नगर थाना का यह कोई पहला मामला नहीं है जहां पीड़ितों को समय रहते न्याय ना मिला हो. स्थानीय लोगों में घटना के बाद आक्रोश देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस अगर सक्रिय होती तो इस घटना को आसानी से रोकी जा सकती थी, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ डालकर बैठी रही. जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ा.

Exit mobile version