20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान: सरसो चोरी के आरोप में बटाईदार की हत्या, बोली बेटी- मौत के बाद भी पापा को पीटते रहे खेत मालिक

बिहार के सीवान में एक बटाईदार की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. बटाईदार की बेटी ने बताया कि सरसों चोरी का आरोप लगाकर खेत के मालिक ने उसके पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. मामले के तीनों आरोपी फरार हैं.

सीवान. बिहार के सीवान में एक बटाईदार की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. बटाईदार की बेटी ने बताया कि सरसों चोरी का आरोप लगाकर खेत के मालिक ने उसके पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. मामले के तीनों आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बटाईदार की बेटी ने बताया कि उसके पिता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बथुलही गांव निवासी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव, विक्की यादव के खेत को बटाईदार के रूप में जुताई करते थे. खेत में सरसों की बुआई हुई थी. खेत के मालिकों ने बिना हिस्सा लगाये ही सरसों खेत से उठा लिया. इतना ही नहीं बटाईदार पर सरसों चोरी का आरोप लगाया. पंचायत में फैसला होना था, लेकिन उससे पहले ही मेरे पिता को मार डाला गया.

सरपंच के सामने ही बटाईदार को मार डाला 

बटाईदार की बेटी ने बताया कि पिछले दिनों रात को जमीन मालिक घर में घुस गये थे और उनकी पापा से बकझक हुई थी. जिसके बाद गांव वालों ने पंचायती बुलाकर मामले को सुलझाने की बात कही थी. गुरुवार को पंचायत होने वाली थी. सुबह पंचायती के लिए एक दो लोग दरवाजे पर आये थे, लेकिन तभी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव, विक्की यादव लाठी डंडे से लैस होकर आये और पंचों के सामने ही पापा को पीट-पीटकर मार दिया और आराम से भाग निकल गये. उसने बताया कि बटईया पर हमलोग खेत जुताई करते हैं. जबरन सरसों चोरी का आरोप लगाया गया. मारपीट भी की गयी. डर से कल से हमारे घर में खाना नहीं बना था. आज पंचायत थी, लेकिन उससे पहले ही तीन लोगों ने मेरे पिता को पीट-पीटकर मार डाला. पिता की मौत हो चुकी थी उसके बाद भी वो लोग उनके शव को मारता रहा.


प्रशासन से लोग नाराज 

सरसों चोरी का आरोप लगाकर बटाईदार की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. शव को सड़क पर रख कर ग्रामीण प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं पूरे इलाके में तनाव की स्थिति उतपन्न है. कई पदाधिकारियों के साथ साथ तीन थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में एसडीएम राम बाबू बैठा ने कहा कि एक व्यक्ति की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना निंदनीय है. जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीओ से मैंने कह दिया है कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. मुआवजा तो इस केस में नहीं मिलता है, लेकिन जमीन की बंदोबस्ती करने के लिए बोल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें