अमरनाथ शर्मा
सिवान. गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि गैस के रिसाव से कमरे में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए. गैस रिसाव के बाद जब कमरे में आग लगी तब धमाके के साथ कमरे का एस्बेस्टस का छत उड़ गया. धमाका होते हैं आसपास के लोग सहम गए तथा अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग से झूलसे हरेराम यादव(45), हरेराम यादव की पत्नी साधना देवी(40), पुत्र हर्ष यादव(05), भाई विजय यादव की पत्नी राजन देवी(35), पुत्री अरशी(06),पुत्री शालू(16) एवं स्वर्गीय इंद्रासन यादव का पुत्र श्रवण यादव(20) उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि 9:00 बजे के करीब परिवार के सभी सदस्य खाना-पीना करके बड़े से कमरे में सो गए.
मध्य रात्रि में धमाके के साथ कमरे में आग पकड़ लिया जिससे कमरे में सोए सभी लोग आग की चपेट में आ गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा जख्मी लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि कमरे में रखे गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के बाद रात्रि अचानक कमरे में आग फैल गई तथा कमरे का एस्बेस्टस का छत उड़ गया. गैस रिसाव के बाद कमरे में आग कैसे पकड़ी इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं है. आग से झुलसे दो लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
इधर, रोहतास में ने अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. घटना के संबंध में जख्मी युवक की बहन ने कहा कि हम दोनों भाई बहन घर जा रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया. जिससे मेरा भाई सड़क पर गिर पड़ा. इसी बीच बांका राइस मिल से लौट रहे चावल व्यवसायी संदीप कुमार उर्फ गट्टू अपने एक सहयोगी के साथ उसी रास्ते लौट रहे थे.
युवक को सड़क पर छटपटाते देखा तो पहले पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी फिर जख्मी युवक को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक अपनी बहन के घर से बुलेट से घर लौट रहा था. डेहरी अकोढ़ी गोला सड़क मार्ग पर बांक गांव के पास स्थित आईटीआई के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. अपराधियों ने युवक को क्यों गोली मारी, यह अभी नहीं पता चला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जख्मी की पहचान टिंकू अंसारी के रुप में हुई है.
इनपुटः रोहतास से दयानंद तिवारी