21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से पाकिस्तान भेजा था एक करोड़ रुपया, अंतरराष्ट्रीय हवाला गिरोह के तीन धंधेबाजों को सीवान पुलिस ने दबोचा

बिहार के सीवान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सऊदी अरब सहित अन्य देशों से पैसा मंगाकर हवाला के माध्यम से पाकिस्तान, इजराइल, बांग्लादेश सहित दूसरे देशों में भेजने वाले गिरोह का खुलासा किया है.

बिहार के सीवान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सऊदी अरब सहित अन्य देशों से पैसा मंगाकर हवाला के माध्यम से पाकिस्तान, इजराइल, बांग्लादेश सहित दूसरे देशों में भेजने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस धंधे में लगे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरोह के मास्टरमाइंड सहित सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से 2.67 लाख रुपये, हथियार व अन्य सामग्री बरामद हुई है. रविवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर अंतरराष्ट्रीय हवाला गिरोह के खुलासे की जानकारी दी.

हथियार के साथ एटीएम और स्वाइप मशीन मिला

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के हरेंद्र सिंह के घर गोपालगंज से कुछ लोग एकत्रित होकर विदेशी पैसे का हिसाब कर रहे हैं. इसके बाद एसपी ने एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब वहां पर छापेमारी की तो वहां से एक राइफल, एक रिवॉल्वर, 18 गोलियां, वाहन, 2.67 लाख रुपये, सिमकार्ड, डेविट कार्ड, लैपटॉप, स्वाइप मशीन, मोबाइल आदि बरामद किये गये.

Also Read: बांका: शादी समारोह में जहरीला खाना खाकर 200 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
एक दिन में ही एक करोड़ रुपये पाकिस्तान भेजा

मौके पर मौजूद गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीर अलीपुर गांव निवासी शेख कलीम अहमद, गोपालगंज शहर के साधुचक वार्ड नंबर तीन के राजेश कुमार व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी मन्नू कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों ने बताया कि छापेमारी के दिन हवाला के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये पाकिस्तान भेजे गये हैं.

भोले-भाले लोगों को लालच देकर फंसाता था

इन लोगों के गैंग का सरगना ब्रह्मस्थान निवासी राजकुमार व विश्वजीत कुमार हैं, जो गांव के भोले-भाले लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर उनके अकाउंट में विदेशों से करोड़ों रुपये मंगाते हैं. इसके बाद पाकिस्तान, बंगलादेश, इजराइल और अन्य देशों में यूएसडी में कन्वर्ट कर दूसरे देशों में भेजते हैं. इसके बाद पुलिस ने मास्टमाइंड राजकुमार शर्मा के घर पर छापेमारी की, तो वहां से विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, कई व्यक्तियों के नाम से बैंक की पासबुक, डिजिटल कैमरा, विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें