देशभर में ईडी ने 24 जगहों पर की छापेमारी, सीवान के इंजीनियर के यहां मिली इतनी संपत्ति, हैरान रह गयी टीम
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को सीवान निवासी झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान बीरेंद्र द्वारा बनायी गयी कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला.
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को सीवान निवासी झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान बीरेंद्र द्वारा बनायी गयी कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला. छापामारी में 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात और करीब 30 लाख रुपये नकद मिले हैं. इडी ने जमशेदपुर निगरानी थाने में ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के खिलाफ दर्जघूसखोरी के एक मामले को जांच के लिए इसीआइआर के रूप में दर्ज किया था. इडी की टीम बीरेंद्र राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Also Read: बिहार में 99 % महिलाएं शराबबंदी के साथ, 7 साल में 1.82 करोड़ लोगों ने छोड़ी शराब, देखें सर्वे की ताजा रिपोर्ट
रिश्तेदारों के यहां भी हुई छापेमारी
इडी ने बीरेंद्र राम के पारिवारिक सदस्यों, उनके दिल्ली स्थित सीए मुकेश मित्तल के पारिवारिक सदस्यों के अलावा ठेकेदार अतिकुल्लाह अंसारी और आलोक रंजन के ठिकानों पर छापामारी की है. इडी ने बीरेंद्र राम के मैरवा स्थित लेभरी में उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की. यहां से आधा दर्जन से अधिक पासबुक और कागजात बरामद किये गये हैं. इडी की सूचना मिली थी कि अतिकुल्लाह ही बीरेंद्र राम के लिए पैसों की वसूली करता है. आलोक रंजन ने इडी की नजर से बचने के लिए खुद को बीरेंद्र का नौकर बताया, लेकिन इडी के अधिकारियों ने उसे पहचान लिया. सीए मुकेश मित्तल पर आरोप है कि उसने बीरेंद्र राम की काली कमाई की लाउंड्रिंग की और उसे जायज कमाई बताने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये. बीरेंद्र राम ने अपनी काली कमाई को विभिन्न लोगों से लिये गये कर्ज के रूप में दिखाया.
परिवार के नाम अर्जित की संपत्ति
दिल्ली सहित अन्य जगहों पर बीरेंद्र राम ने अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर 100 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है. दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में बीरेंद्र राम के पारिवारिक सदस्यों के नाम पर तीन आलीशान मकान हैं, जिनका मौजूदा बाजार मूल्य 40 करोड़ रुपये है. दिल्ली के छतरपुर में भी उसने अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर मकान और फ्लैट अर्जित किया है. पिछले ही महीने उन्होंने अपने पिता गंगा राम के नाम पर दिल्ली के छतरपुर में एक मकान चार करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे तोड़ कर आलीशान तरीके से दोबारा बनाया जा रहा है. बीरेंद्र राम के पिता रिटायर शिक्षक हैं. बीरेंद्र राम ने पत्नी के नाम पर भी एक मकान खरीदा है. उनके दोनों पुत्र अमेरिका में पढ़े हैं.