16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 महीने में उत्पाद विभाग ने बरामद की 1.12 लाख लीटर शराब

शराबबंदी के बाद से उत्पाद विभाग व विभिन्न थाने की पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्कर व पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. बरामद शराब को नष्ट किया जा रहा है. लेकिन न तो तस्करी में कमी आ रही है. न ही इसकी मांग कम हो रही है. चोरी छिपे जिले भर में तस्करी जारी है.

सीवान. शराबबंदी के बाद से उत्पाद विभाग व विभिन्न थाने की पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्कर व पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. बरामद शराब को नष्ट किया जा रहा है. लेकिन न तो तस्करी में कमी आ रही है. न ही इसकी मांग कम हो रही है. चोरी छिपे जिले भर में तस्करी जारी है. इस वर्ष जनवरी से लेकर नवंबर के प्रथम सप्ताह तक उत्पाद विभाग द्वारा लगातार की गयी छापेमारी में हजारों लीटर विभिन्न शराब के साथ तस्कर व शराबी गिरफ्तार किये गये हैं. साथ ही सैकड़ों की संख्या में वाहन जब्त किए गये हैं. इन सबके बावजूद भी शराब तस्करों के हौंसले जिले में पस्त नहीं हुए हैं. दिन प्रतिदिन तस्करों की संख्या जहां बढ़ती जा रही है. उत्पाद विभाग द्वारा जनवरी से 11 नवम्बर तक लगभग 19497 जगहों पर छापेमारी भी की गयी है. सबसे अधिक देशी शराब हुई है बरामद बताते चलें कि इस वर्ष उत्पाद विभाग ने बीते दस महीने में 112860.375 लीटर शराब बरामद किया है. जिसमें 75412.56 लीटर देसी शराब और 37447.815 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल हैं. छापेमारी के दौरान 252616.48 लीटर अर्धनिर्मित शराब (जावा पासा) और 44285.26 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है. उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश कुमार ने बताया कि जिला के बॉर्डर पर लगातार वाहन जांच की जा रही है ड्रोन द्वारा अवैध चुलाई शराब निर्माण अड्डों पर छापेमारी की जाती है. इसके साथ विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक भी लगातार किया जा रहा है. शराब पीने और बेचने के आरोप में 6120 गिरफ्तार इधर जिले में अब तक उत्पाद टीम ने 6120 लोगों को शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार कर सकी है. जिसमें बेचने वालों की संख्या 1253 और पीने वालों की 4867 हैं. वही इनलोगों के पास से 258 दो पहिया वाहन, 27 तीन पहिया वाहन, 97 चार पहिया वाहन और छह ट्रक जब्त की गई है. जिसमें 5852 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. पुलिस की वर्दी पर लग चुका है दाग मैरवा के धरनी छापर चेकपोस्ट से शराब तस्करी के आरोप में चार होमगार्ड को जेल भेज दिया गया था. बताते चले कि 25 सितंबर की संध्या जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता धरनी छापर चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां पोस्ट पर तैनात जवानों के बैग की तलाशी के दौरान शराब की बोतल बरामद की गई थी. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार होमगार्ड सुधीर कुमार प्रसाद, रमाकांत सिंह, अर्जुन सिंह व जितेंद कुमार यादव को जेल भेज दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें