बिजली तार टूट कर गिरने से 10 बीघे के गेहूं की फसल जल कर राख
आंदर : जीरादेई प्रखंड अंसाव थाना क्षेत्र के मनिया गजियापुर चंवर में हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया. इससे 10 बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व में ही तार की मरम्मत बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा किया गया था. इसके बाद सोमवार […]
आंदर : जीरादेई प्रखंड अंसाव थाना क्षेत्र के मनिया गजियापुर चंवर में हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया. इससे 10 बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व में ही तार की मरम्मत बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा किया गया था. इसके बाद सोमवार की दोपहर तेज हवा में तार टूट कर खेत में गिर गया और आग लग गयी. इसके बाद ग्रामीणों के काफी मशक्कत कर आग बुझाया.
किसानों ने बताया कि सूचना जीरादेई अंचलाधिकारी को दी गयी. सूचना के बाद न कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गयी. जिन लोगों का खेत जला उसमें तसबुल खां का दो बीघा, शेख अशर्फी का एक बीघा, अफताब आलम का दो बीघा, आबिद हुसैन का 10 कट्ठा, नसरूदीन खान का एक बीघा, बसंत शर्मा का 10 कट्ठा, ईद मुहम्मद 15 कट्ठा, स्वामीनाथ राम का एक बीघा, रामचेला राम का एक बीघा सहित अन्य किसानों का दो-चार कट्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.