परीक्षार्थियों को कक्ष में 10 मिनट पूर्व तक ही मिलेगा प्रवेश

एक फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. संबंधित सभी केंद्रों पर उपस्कर की व्यवस्था की जा रही है. इधर परीक्षा के कदाचर मुक्त व सफल संचालन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कड़ा दिशा निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 9:14 PM

संवाददाता, सीवान. एक फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. संबंधित सभी केंद्रों पर उपस्कर की व्यवस्था की जा रही है. इधर परीक्षा के कदाचर मुक्त व सफल संचालन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कड़ा दिशा निर्देश जारी किया है. परीक्षा को लेकर जिला में 43 केंद्र बनाये गये है. इस वर्ष की परीक्षा में 51 हजार 841 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं दूसरी ओर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कड़ा दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व तक ही कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. यदि निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को अगर केंद्राधीक्षक परीक्षा में प्रवेश देंगे तो उन्हें निलंबित करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटा पूर्व प्रवेश करना होगा. साथ ही, परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व बंद करने का आदेश दिया गया है. यह नियम दोनों पालियों के लिए निर्धारित किया गया है. यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा को करेंगे प्रभावित तो आपराधिक कृत्य माना जाएगा. कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से विलंब पहुंचते हैं अथवा चहारदीवारी से कूदकर या गेट से जबरदस्ती परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन तथा क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में माना जायेगा. साथ ही यह कदाचार रहित परीक्षा प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी समझा जायेगा. ऐसे में परीक्षार्थी को दो वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित करने के साथ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही, उस परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक एवं अन्य चिह्नित व्यक्ति के विरुद्ध निलंबन एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैंच डेस्क की कमी को बीईओ पूरा करेंगे. अगर किसी केंद्र पर बेंच और डेस्क की कमी होती है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी व्यवस्था करनी है. प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे. इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध- परीक्षा केंद्रों पर कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि नहीं ले जा सकते. परीक्षा हाल में अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल ही ले जाना होगा. परीक्षार्थियों के अलावा पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी परीक्षा हाल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है. बेंच के बीच होगी पर्याप्त दूरी दो बेंचों के बीच पर्याप्त दूरी रखी जायेगी. इस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रखी गई है. अभ्यर्थियों की तलाशी पहले गेट पर और फिर परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले ली जायेगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की दो चरणों में जांच होनी है. वहीं सीसीटीवी के जरिए निगरानी और वीडियोग्राफी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version