महंत कृष्णा हत्याकांड
सीवान : नगर के कंधवारा स्थित मुक्तिधाम के महंत कृष्णा चौधरी उर्फ कृष्णा बाबा को एक दिन पहले जीवन यादव व उनके गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलगे दिन महंत का शव मुक्तिधाम में लहूलुहान हालत में मिला. महंत के सिर में चार व पीछ में एक गोली दाग मौत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 6, 2017 3:27 AM
सीवान : नगर के कंधवारा स्थित मुक्तिधाम के महंत कृष्णा चौधरी उर्फ कृष्णा बाबा को एक दिन पहले जीवन यादव व उनके गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलगे दिन महंत का शव मुक्तिधाम में लहूलुहान हालत में मिला. महंत के सिर में चार व पीछ में एक गोली दाग मौत के घाट उतारा गया था.
गौरतलब हो कि महंत की हत्या के एक दिन पहले ही जीवन यादव और उसके गुर्गों के साथ कहासुनी व बकझक हुई थी. जीवन ने महंत को धमकी देते हुए कहा था कि अब तुम्हारी जिंदगी के गिने-चुने दिन ही रह गये हैं. अब अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ, इसके अगले दिन जीवन यादव और उसके गुर्गों ने मिल कर कृष्णा बाबा को मौत के घाट उतार दिया. यह आरोप महंत कृष्णा चौधरी के ममेरे भाई और कंधवारा गांव निवासी राजू यादव ने लगाया है.
उसके आवेदन पर नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मुफस्सिल थाने के कंधवारा गांव निवासी जीवन यादव व विजय साह के साथ अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है. राजू यादव ने आरोप लगाया है कि मुक्तिधाम के लीची बागान पर भू-माफिया जीवन यादव की नजर थी. कई बार उसने जमीन हड़पने का प्रयास भी किया था. करीब तीन माह पहले भी जीवन का बाबा से विवाद हुआ था. लेकिन कृष्णा बाबा की कड़क व स्वच्छ छवि के कारण उसकी दाल नहीं गली. इसके कारण महंत इन लोगों की आंख की किरकिरी बने थे. आखिरकार शनिवार की रात महंत की हत्या कर दी गयी.
जांच व गिरफ्तारी में जुटी एसआइटी : महंत हत्या कांड के खुलासे के लिए एसपी ने एसडीपीओ संजीव प्रभात के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया. घटना के बाद से ही एसआइटी अपनी जांच और कार्रवाई में जुट गयी. इसमें डॉग स्क्वायड व टेक्निकल सेल की भी सहायता ली गयी है. पुलिस के रडार पर शुरू से ही भू-माफिया थे. वहीं इस मामले में मृतक के ममेरे भाई के द्वारा हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस के लिए यह मामला और भी आसान हो गया. अब एसआइटी नामजद और संदिग्धों की गिरफ्तारी में जुटी है.
जीवन और विजय साह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट : महंत हत्याकांड के नामजद जीवन यादव और उसका सहयोगी विजय साह के विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. नगर थाना पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से वारंट के लिए आग्रह किया था, जिसे कोर्ट ने मंजूरी देते हुए वारंट जारी कर दिया. पुलिस उसके आवास पर वारंट चस्पा कर अब शीघ्र ही कुर्की की कार्रवाई भी शुरू करेगी.
राहुल हत्या कांड में चर्चा में आया था जीवन : मुफस्सिल थाने के कंधवारा गांव निवासी बाबू राम यादव का बेटा जीवन यादव अप्रैल, 2015 में पहली बार सुर्खियों में आया था, जब एक साथ उस पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे. दो अप्रैल, 2015 को महादेवा ओपी के मालवीय नगर में गोली मारकर इंटर छात्र राहुल की हत्या कर दी गयी थी. हत्या कर भाग रहे अपराधियों का हेलमेट घटना स्थल पर ही छूट गया था. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड का सहारा लिया था और स्नीफर डॉग गोमती उसके हेलमेट के सहारे घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर कंधवारा स्थित जीवन यादव के अंडर ग्राउंड मकान में पहुचा था, जहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार,जमीन के कागजात स्टांप और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये थे और वहां से बरामद हथियार से ही राहुल की हत्या की बात सामने आयी थी. इसके बाद इस मामले में जीवन का हाथ पुख्ता हो गया और उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी.
जमीन कारोबार से कमायी है अकूत संपत्ति : कंधवारा गांव निवासी जीवन यादव ने जमीन कारोबार से अकूत संपत्ति बनायी है. कंधवारा क्षेत्र में जीवन और उसके गुर्गों का बोलबाला रहा है और लोगों को कहना है कि इस क्षेत्र में किसी भी जमीन की खरीद-ब्रिक्री जीवन के बिना संभव नहीं है. वह लिखने और लिखाने वाले दोनों पक्षों से मोटी रकम रंगदारी के रूप में लेता रहा है. जीवन के जिस मकान से हथियारों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया था. उसका निर्माण जीवन ने अपनी इसी कमायी से किया है. पुलिस के अनुसार किसी भी जमीन के मामले में हस्तक्षेप और फर्जीवाड़े के सहारे जमीन पर दावा जताना उसका पेशा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
महंत हत्याकांड में जीवन और विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही इस हत्याकांड में साथ रहे अन्य संदिग्धों की भी पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही मामले का पूरा खुलासा कर दिया जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान