कौशल िवकास के लिए भटक रहे हैं युवा

केंद्र के शुरू होने के इंतजार में हैं छात्र 22 लाख की लागत से बना भवन अनुपयोगी दरौंदा : राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत व बिहार कौशल मिशन से संबंध युवाओं को कंप्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय में करीब दस माह पूर्व स्थापित कुशल युवा कार्यक्रम अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 3:53 AM

केंद्र के शुरू होने के इंतजार में हैं छात्र

22 लाख की लागत से बना भवन अनुपयोगी

दरौंदा : राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत व बिहार कौशल मिशन से संबंध युवाओं को कंप्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय में करीब दस माह पूर्व स्थापित कुशल युवा कार्यक्रम अभी तक नहीं चालू हो सका. आलम है कि कौशल हासिल करने को लेकर युवा भटक रहे हैं.

22 लाख की लागत से स्थापित कौशल विकास भवन आज अनुपयोगी साबित हो रहा है. गैर सरकारी संगठन समदृष्टि फाउंडेशन की देखरेख में बना भवन व उसमें कंप्यूटर की सेटिंग्स की जिम्मेवारी उन्हीं की है. लापरवाही के कारण भवन अभी तक अनुपयोगी बना है. कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर कौशल हासिल करने के लिए युवा भटक रहे हैं. सिरसांव पंचायत के बबलू कुमार, प्रशांत पांडेय, मोनू कुमार, रवि कुमार, जैयद अली, आदर्श कुमार, अंकित कुमार, सुशील कुमार, धीरज कुमार, ब्रजेश कुमार, रविकांत कुमार, सरबजीत कुमार, मिथुन कुमार, तरन्नुम आरा, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, मेहनाज खातून व अभिषेक कुमार का कहना है कि दरौंदा प्रखंड परिसर में कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र के खुलने की सूचना मिली, तो मन में आस जगी कि अब हमलोग कंप्यूटर कोर्स आसानी से कर सकेंगे, जो पैसे के अभाव में संभव नहीं था. उनकी खुशी केंद्र के चालू नहीं होने से धूमिल हो रही है.

क्या कहते हैं छात्र व छात्राएं

केंद्र के चालू हो जाने से आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्राए कंप्यूटर की जानकारी ले सकेंगी. इससे हमारा भविष्य उज्जवल हो सकेगा.

फोटो-8- अंजनी कुमारी, दरौंदा

कुशल युवा केंद्र की स्थापना की बात सुन कर युवाओं में कंप्यूटर शिक्षा लेने की आस जगी. इसके केंद्र अभी तक चालू नहीं होने से युवाओं की आशा निराशा में बदल रही है .

फोटो-9- वंदना सीवानी, बगौरा

कुशल युवा कार्यक्रम से कंप्यूटर की जानकारी हासिल करने की उम्मीद जगी है. चालू नहीं होने से बेईमानी साबित हो रही है .

फोटो-10- बबलू राज, दरौंदा

हम लोग कुशल युवा कार्यक्रम के चालू होने के इंतजार में हैं. इसके चालू होने के बाद कंप्यूटर सीखने का सपना पूरा हो सकेगा.

फोटो-11- धर्मेंद्र कुमार यादव, दरौंदा

क्या कहते हैं बीडीओ

संबंधित एनजीओ को शीघ्र केंद्र चालू करने के लिए कहा गया है. कंप्यूटर की सेटिंग की जा रही है. अगले महीने से केंद्र चालू होने की उम्मीद है.

शैलेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ, दरौंदा

सैकड़ों छात्र बनेंगे कुशल

प्रखंड परिसर में स्थापित इस केंद्र के चालू हो जाने के बाद हर साल 320 बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेंगे. केंद्र में मैट्रिक व इंटर पास या इस वर्ग में पढ़ रहे 18 से 25 साल तक के 20 बच्चों का बैच बनेगा. प्रतिदिन चार बैच संचालित होंगे. तीन माह का एक सेशन होगा. संबंधित कोर्स में युवा कुशलता हासिल कर कामयाब बनेंगे.

Next Article

Exit mobile version