डॉक्टरों ने की एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल
सीवान : आइएमए के तत्वावधान में जिले के सभी डॉक्टरों ने क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के विरोध में सुबह दस से ग्यारह बजे तक मरीजों का इलाज नहीं किया. जांच घरों में भी मरीजों के अल्ट्रा साउंड, खून जांच व एक्स रे नहीं हुए. सुबह दस से ग्यारह बजे तक सभी डॉक्टर अपने क्लिनिकों में बैठे […]
सीवान : आइएमए के तत्वावधान में जिले के सभी डॉक्टरों ने क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के विरोध में सुबह दस से ग्यारह बजे तक मरीजों का इलाज नहीं किया. जांच घरों में भी मरीजों के अल्ट्रा साउंड, खून जांच व एक्स रे नहीं हुए. सुबह दस से ग्यारह बजे तक सभी डॉक्टर अपने क्लिनिकों में बैठे रहें.
आइएमए के सचिव डॉक्टर शरद चौधरी व अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिंह ने बताया कि क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट और अन्य चिकित्सकीय विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को सभी डॉक्टर एक घंटे तक सांकेतिक हड़ताल पर रहे. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चिकित्सकीय जांच में त्रुटि के लिए अदालत में मुआवजा निर्धारित करने, प्रोफेशनल स्वायतता करने व दवा के पूर्जा लिखने में सख्त केंद्रीय कानून आदि का डॉक्टरों द्वारा विरोध किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार उपरोक्त कानूनों में संशोधन नहीं करेगी, तब तक डॉक्टरों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जायेगा.