दो युवकों की मौत के बाद मचा कोहराम
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चरौली में हुए सड़क हादसे में गांव के दो युवकों की मौत की सूचना जैसे ही नगवा गांव पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद से कई घरों के चूल्हे नहीं जले. परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया था. हर कोई इस घटना […]
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चरौली में हुए सड़क हादसे में गांव के दो युवकों की मौत की सूचना जैसे ही नगवा गांव पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद से कई घरों के चूल्हे नहीं जले. परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया था. हर कोई इस घटना से स्तब्ध दिख रहा था. पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त थी.
ग्रामीण बस इसी की चर्चा करते हुए मिल रहे थे और शोक संतृप्त परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. मालूम हो कि एनएच 101 पर मंगलवार की देर संध्या स्काॅर्पियो व बाइक में आमने-सामने भिड़ंत से नगवा गांव निवासी बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मृतक नुरैन आलम (20) व राणा राय (19) बताये जाते हैं जो भगवानपुर की ओर जा रहे थे.
इसी दरम्यान चोरौली पंचायत भवन के पास स्काॅर्पियो से आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों ने दम तोड़ दिया. मृत नुरैन आलम दो भाइयों में बड़ा था. उसका छोटा भाई पढ़ता है. उसके पिता विदेश में रहते हैं. पुत्र की मौत के बाद नुरैन की मां जोहरा खातून का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. वहीं नगवा गांव निवासी राणा राय दो भाई व आठ बहनों में सबसे छोटा था.