मांझी-बरौनी पथ बनेगा एनएच
तोहफा. महाराजगंज को मिली लाइफ लाइन कुल दूरी 70 किलोमीटर की सड़क की डीपीआर तैयार करायेगी केंद्र सरकार महाराजगंज : अपने पूर्व का अस्तित्व को प्राप्त करने के लिए महाराजगंज आगे बढ़ चला है. स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा मांझी-बरौली 70 किलोमीटर पथ वाया महाराजगंज को एनएच घोषित कर […]
तोहफा. महाराजगंज को मिली लाइफ लाइन
कुल दूरी 70 किलोमीटर की सड़क की डीपीआर तैयार करायेगी केंद्र सरकार
महाराजगंज : अपने पूर्व का अस्तित्व को प्राप्त करने के लिए महाराजगंज आगे बढ़ चला है. स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा मांझी-बरौली 70 किलोमीटर पथ वाया महाराजगंज को एनएच घोषित कर दिया है. केंद्र ने अभी इस सड़क को एनएच बनाने की सहमति सैद्धांतिक रूप से दी है. डीपीआर पर केंद्र की मुहर लगनी बाकी है. केंद्र की मुहर लगने के बाद सड़क की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की हो जायेगी. इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ रखरखाव की जिम्मेवारी भी केंद्र की होगी.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग बनाने की मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि नयी सड़क का डीपीआर राज्य सरकार बनायेगी या केंद्र सरकार. पूर्व में सड़कों का डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी राज्य सरकार को दी गयी थी. लेकिन सड़क में बड़े पुलों को डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी केंद्र सरकार ने अपने पास रखी थी. विभाग के अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सामंजस्य की स्थिति यह है कि बिना डीपीआर की स्वीकृति मिले सड़क को अंतिम रूप से एनएच नहीं माना जा सकता. अभी केंद्र ने सिर्फ सैद्धांतिक स्वीकृति दी है.
सड़क व रेल को बेहतर करने पर चल रहा काम
महाराजगंज के विकास के लिए संचार, सड़क व रेल तीनों का बेहतर होना आवश्यक है. केंद्र
की सरकार से इन तीनों के विकास
की गति तेज करने का सार्थक प्रयास चल रहा है. मांझी-बरौली पथ की डीपीआर केंद्र के पथ विभाग द्वारा तैयार करने का प्रयास चल रहा है. डीपीआर तैयार होने के बाद महाराजगंज नयी लाइफ लाइन पथ तैयार कराया जायेगा.
जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सांसद महाराजगंज
क्या होगा लाभ
मांझी-बरौली का सीधा संपर्क एनएच 28 गोपालगंज-पिपरा कोठी सड़क का संपर्क मुजफ्फरपुर-बेतिया एनएच से होकर नेपाल से होगा. इधर, मांझी से यूपी के बलिया से होगा. औद्योगिक दृष्टि से महाराजगंज को केंद्र सरकार द्वारा विकास की नयी सौगात प्राप्त होगी.