profilePicture

जीत के बाद लगे जय श्रीराम के नारे

विजयी सभापति व उपसभापति ने किया जेपी को माल्यार्पण सीवान : नगर पर्षद के सभापति व उपसभापति पद पर भगवा झंडा फहराने के बाद शहर में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगे. कलेक्ट्रेट से बाहर जैसे ही सभापति पद पर सिंधु देवी और उपसभापति पर बबलू साह उर्फ बबलू तुरहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 7:44 AM
विजयी सभापति व उपसभापति ने किया जेपी को माल्यार्पण
सीवान : नगर पर्षद के सभापति व उपसभापति पद पर भगवा झंडा फहराने के बाद शहर में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगे. कलेक्ट्रेट से बाहर जैसे ही सभापति पद पर सिंधु देवी और उपसभापति पर बबलू साह उर्फ बबलू तुरहा के विजयी होने की खबर सर्मथकों को मिली, वे खुशी से झूम उठे. विजयी प्रत्याशी जैसे ही कलेक्ट्रेट से बाहर निकलें, उन्हें फूल-माला से समर्थकों ने लाद दिया. समर्थक खुशी से झूमते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे थे.
दोनों विजयी प्रत्याशियों सभापति सिंधु देवी व उपसभापति बबलू साह अपने समर्थकों के साथ जेपी चौक पर पहुंच कर लोक नायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव, भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद, सहकारिता मंच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह व नव निर्वाचित सभापति के पति धनंजय सिंह ने भी मल्यापर्ण किया. इसके बाद सर्मथको की भारी भीड़ के बीच दोनो विजयी प्रत्याशी कचहरी दुर्गा मंदिर पहुच कर मां दूर्गा की पूजा-अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version