पिता व पुत्री को पीट कर किया घायल

सीवान : आंदर थाने के बलईपुर गांव में एक व्यक्ति को बचाने पहुंचे पिता-पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया गया. हमलावरों ने फरसा से प्रहार कर पिता व पुत्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल राधामोहन चौधरी व उसकी पुत्री पुतुल कुमारी बतायी जाती है. घायलों ने बताया कि गांव के विनोद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 3:24 AM

सीवान : आंदर थाने के बलईपुर गांव में एक व्यक्ति को बचाने पहुंचे पिता-पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया गया. हमलावरों ने फरसा से प्रहार कर पिता व पुत्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल राधामोहन चौधरी व उसकी पुत्री पुतुल कुमारी बतायी जाती है. घायलों ने बताया कि गांव के विनोद, मनोज, रुदल व इंदर पासी किसी बात को ले उनके यहां कार्य करने वाले संजय को पीट रहे थे. इसी दरम्यान संजय हमलावरों से बचने के लिए भागता हुआ राधामोहन के घर में घुस गया.

राधामोहन ने जब हमलावरों का विरोध किया तो उन लोगों फरसा से प्रहार कर राधामोहन व उसकी पुत्री को घायल कर दिया. घायल पिता व पुत्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया. जहां राधामोहन की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version