सीवान : सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, दो गंभीर

सीवान/गोरेयाकोठी : सीवान बसंतपुर मुख्यमार्ग पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुहफोड़ा के नजदीक डम्फर व बाईक के भिंड़त में एक बाईक सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ इस दुर्घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज बसंतपुर पीएचसी में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 6:07 PM

सीवान/गोरेयाकोठी : सीवान बसंतपुर मुख्यमार्ग पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुहफोड़ा के नजदीक डम्फर व बाईक के भिंड़त में एक बाईक सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ इस दुर्घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज बसंतपुर पीएचसी में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया.

आक्रोशित लोग मुआवजा और तुरंत कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. घटना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष धमेंद्र कुशवाहा ने उचित मुआवजा का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया और शव को पोस्टमर्मटम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पुरेंद्रपुर गांव का अर्जुन प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार (16 वर्ष) है.

बताया जाता है कि नीतीश कुमार अपने पिता के साथ सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से एक शादी समारोह से लौट रहा था. इसी दौरान मुहफोड़ा के नजदीक मलमलिया की ओर से आ रहे डम्फर ने सामने से टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही नीतीश की मौत हो गयी. वहीं, बाईक चला रहे उसके पिता अर्जुन प्रसाद और एक अन्य रोहित कुमार घायल हो गये.

स्थानीय लोगों की जानकारी पर पहुची बसंतपुर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भरती कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा किये गये सड़क जाम से करीब 45 मिनट तक बसंतपुर-सीवान एसएच पर आवागमन बाधित रहा. बाद में स्थानीय थानाध्यक्ष के आलावा गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार और विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया धमेंद्र कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.

थानाध्यक्ष धमेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version