प्रोसीडिंग नहीं मिलने से सदस्यों में नाराजगी

जांच कमेटी की बैठक का नतीजा रहा सिफर सीवान : समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार की देर शाम को जिला पर्षद द्वारा गठित जांच कमेटी की बैठक हुई. इसमें जिला पर्षद की 17 दिसंबर व तीन मई को हुई बैठक की प्रोसीडिंग उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 11:37 PM

जांच कमेटी की बैठक का नतीजा रहा सिफर

सीवान : समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार की देर शाम को जिला पर्षद द्वारा गठित जांच कमेटी की बैठक हुई. इसमें जिला पर्षद की 17 दिसंबर व तीन मई को हुई बैठक की प्रोसीडिंग उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण पूरी नहीं हो सकी.
साथ ही जिला पर्षद के अभियंता की बैठक में नहीं आने से समिति के संयोजक सहित सभी सदस्यों में नाराजगी देखी गयी. बैठक का आयोजन समिति के संयोजक सह विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया. इसमें उठाये गये प्रश्नों के अनुपालन की समीक्षा करनी थी, लेकिन प्रोसीडिंग नहीं आने कारण समीक्षा नहीं हो पायी.
संयोजक ने कहा कि जिला पर्षद के अभियंता के नहीं आना उनकी उदासीनता को दरसाता है. कमेटी का उदेश्य है कि बैठक में जो भी मामले को उठाया जा रहा है, उसका अनुपालन शत-प्रतिशत हो सके. पहले देखने को मिलता था कि बैठक में मामला उठाया जाता था, लेकिन उसका अनुपालन नहीं होता था. उसी को देखते हुए जिला पर्षद के माध्यम से इस कमेटी का गठन किया गया है. अगर कोई भी लोग बैठक में नहीं भाग लेते हैं तो यह मामला गंभीर है.
आने वाले समय में कमेटी उठाये गये प्रश्न के अाधार पर मामले की जांच करने के लिए गांवों तक पहुंचेगी. जांच के बाद अपनी रिपोर्ट जिला पर्षद अध्यक्ष को सौंपेगी. जिला पर्षद सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू ने कहा कि वरीय अधिकारियों का सहयोग बैठक में जरूरी है, तब ही कुछ हो पायेगा. अगली बैठक का आयोजन जुलाई में किया जायेगा.
इस मौके पर जिला पर्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, जिला पर्षद सदस्य हितेश कुमार, जुल्फेकार अली, ललन यादव, सुशील कुमार उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version