profilePicture

विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म

सीवान : सीवान में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना हुई है. मनचले ने विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म किया है. महिला के साथ बलात्कार करने के दौरान ही गश्त को निकली मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दुष्कर्मी को पकड़ लिया. इसके बाद उसे महिला थाने के हवाले कर दिया. घटना रविवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 1:12 AM

सीवान : सीवान में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना हुई है. मनचले ने विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म किया है. महिला के साथ बलात्कार करने के दौरान ही गश्त को निकली मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दुष्कर्मी को पकड़ लिया. इसके बाद उसे महिला थाने के हवाले कर दिया. घटना रविवार के देर रात की बतायी जाती है.

पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म का अारोपित विजय कुमार साह दरौंदा थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव का रहनेवाला है, जो नगर के ललित बस स्टैंड के एक होटल में काम करता है. रविवार की रात होटल बंद होने के बाद एक विक्षिप्त महिला बस स्टैंड से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान होटल में कार्य करने वाले विजय ने उसे जबरन होटल में खींच लिया. इसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर वह महिला को मारपीट भी रहा था. इसी दौरान रात्रि गश्ती में निकली मुफस्सिल थाने की पुलिस को महिला के रोने व चिल्लाने की आवाज आयी.

इसके बाद पुलिस होटल पहुंची और विजय को गिरफ्तार कर महिला थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़िता को भी महिला थाने को सौंप दिया. महिला थानाध्यक्ष अफसा परवीन ने बताया कि पीड़ित महिला धनौती ओपी थाना क्षेत्र की रहनेवाली है, जो दिमागी रूप से थोड़ी कम बतायी जा रही है. उसके बयान पर रेप की प्राथमिकी दर्ज करते हुए विजय साह को जेल भेज दिया गया. वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज कराया गया है. पीड़िता को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.

आरोपित नगर के ललित बस स्टैंड के पास एक होटल में करता है काम
होटल बंद होने के बाद विक्षिप्त को जबरन खींच कर दिया घटना को अंजाम

Next Article

Exit mobile version