सीवान : मंगलवार को पुलिस लाइन में एक अभियान के तहत 265 लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया. पुलिस लाइन में एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान 115 लीटर देशी और 150 लीटर विदेशी शराब नष्ट हुई. अब बड़े पैमाने पर जब्त शराब पर बुलडोजर चलाया जायेगा.
एसपी सौरभ कुमार शाह व डीएम महेंद्र कुमार ने पिछले माह ही शराब नष्ट करने का आदेश दिया था. पुलिस की माने तो पहले चरण में 10 हजार लीटर शराब नष्ट करने का लक्ष्य है. इसके तहत भगवानपुरहाट, गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज व रघुनाथपुर थाने के शराब को नष्ट किया गया. इस मौके पर तीनों थानों के थानेदार मौजूद थे.