Loading election data...

पत्रकार राजदेव हत्याकांड की जांच को नौतन पहुंची सीबीआई

– थाना क्षेत्र के नरकटिया पहुंच एक महिला के बारें में ली जानकारी – अनुसंधान के क्रम में मिले एक मोबाइल नंबर की पड़ताल को पहुंची थी सीबीआई सीवान/नौतन : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाने के बाद सीबीआई ने एक बार फिर अपनी जांच प्रक्रिया तेज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 8:28 PM

– थाना क्षेत्र के नरकटिया पहुंच एक महिला के बारें में ली जानकारी

– अनुसंधान के क्रम में मिले एक मोबाइल नंबर की पड़ताल को पहुंची थी सीबीआई

सीवान/नौतन : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाने के बाद सीबीआई ने एक बार फिर अपनी जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. बुधवार को सीबीआई की एक टीम नौतन थाने पहुंची. इसके बाद स्थानीय थाने से नरकटिया गांव की एक महिला के नाम व पते का सत्यापन किया. जिसके नाम पर एक सीम कार्ड जारी हुआ है.

जो इस हत्याकांड के जांच के दौरान सामने आया है. सीबीआई टीम ने एक इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर शामिल थे. स्थानीय थाने से जानकारी लेने के बाद सीबीआई टीम ने नरकटिया और क्षेत्र के अगल-बगल गांव से इसकी जानकारी ली.

मालूम हो कि 13 मई 2016 की शाम आफिस से लौटने के क्रम में स्टेशन रोड स्थित फलमंडी के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी थी. इस मामले में सात आरोपित जेल बंद है. वहीं दो अभियुक्त बेल पर है. इधर सीबीआई ने मई माह में ही पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को राजदेव हत्याकांड का दसवां अभियुक्त बनाते हुये मामले की जांच तेज कर दी है.

इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कस्टडी में और सीबीआई ने रिमांड पर ले पूछताछ किया था. अनुसंधान के क्रम में एक मोबाइल नंबर के संबंध में जांच करने के लिए सीवान जिले के नौतन थाने में पहुंची थी. इस संबंध में एसपी सौरव कुमार शाह ने कहा कि यह जांच सीबीआई के जिम्मे है. इस संबंध में कुछ भी बताना संभव नहीं है. सीबीआई टीम के नौतन पहुंचने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version