दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सब्जी खरीदने के दरम्यान मार्ग दुर्घटना में हुआ था घायल सीवान : दर प्रखंड के अमलौरी गांव निवासी एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भतीजा अभिषेक चौबे ने बताया कि मेरे चाचा लवकुश चौबे घर से सब्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 4:14 AM

सब्जी खरीदने के दरम्यान मार्ग दुर्घटना में हुआ था घायल

सीवान : दर प्रखंड के अमलौरी गांव निवासी एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भतीजा अभिषेक चौबे ने बताया कि मेरे चाचा लवकुश चौबे घर से सब्जी खरीदने के लिए शाम को बाजार निकले थे. इसी दौरान अमरौली-सीवान मुख्य मार्ग पर सीवान के ओर से तेजी से आ रही बाइक ने मेरे चाचा को अमलोरी बाजार पर धक्का मार दिया और भाग निकली. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें उठा कर घर पर इसकी सूचना दी. दुर्घटना की सूचना पर हमलोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले गये,
लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के चलते शरीर से पूरा खून निकल चुका था. चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पीएमसीएच जाने के बाद इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना घरवालों को मिली, तो सभी परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. उनकी मौत से पूरे घरवालों में मातम छाया है. मृत लवकुश चौबे को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version