राजीव रोशन हत्याकांड में चंदा बाबू की जिरह जारी

सीवान : गुरुवार को मंडलकारा की विशेष अदालत में शहाबुद्दीन से जुड़े दो सत्रों में 18 मामलों की आंशिक सुनवाई हुई. वहीं, राजीव रोशन हत्याकांड के चश्मदीद गवाह चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू का आंशिक जिरह बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन द्वारा की गयी. जिरह के लिए पुन: अगली तिथि 6 जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 3:38 AM

सीवान : गुरुवार को मंडलकारा की विशेष अदालत में शहाबुद्दीन से जुड़े दो सत्रों में 18 मामलों की आंशिक सुनवाई हुई. वहीं, राजीव रोशन हत्याकांड के चश्मदीद गवाह चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू का आंशिक जिरह बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन द्वारा की गयी. जिरह के लिए पुन: अगली तिथि 6 जुलाई को निर्धारित की गयी है. जेल कोर्ट के प्रथम सत्र में एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में शहाबुद्दीन की पेशी वीसी द्वारा तिहाड़ जेल से नहीं हो सकी. क्योंकि उस समय बीएसएनएल का इंटरनेट फेल था. इस अदालत में कुल 15 मामलों में सुनवाई होनी थी.

वहीं, द्वितीय सत्र में प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में पूर्व सांसद मो़ शहाबुद्दीन की वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग द्वारा पेशी हुई. अभियोजन के तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने राजीव रौशन हत्याकांड के चश्मदीद गवाह चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबु की हाजिरी न्यायालय में की. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने आज भी गवाह चंद्रकेश्वर प्रसाद की जिरह की. जिरह में उन्होंने घटना का समर्थन किया है. जिरह के लिए अगली तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गयी है.

एसीजेएम तीन की अदालत में इंटरनेट फेल रहने से शहाबुद्दीन की नहीं हुई पेशी
शहाबुद्दीन से जुड़े 18 मामलों की हुई सुनवाई

Next Article

Exit mobile version