वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में लटका ताला

परेशानी छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन ठप सीवान : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले बुधवार से अधिकांश वित्तरहित विद्यालयों में ताला लटक गया. इसके कारण पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया. इस विद्यालयों से संबद्ध रखनेवाले छात्रों की पढ़ाई अब अनिश्चितकालीन तक स्थगित हो गयी. वित्तरहित विद्यालय व महाविद्यालयों में तालाबंदी का कारण सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 4:10 AM

परेशानी छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन ठप

सीवान : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले बुधवार से अधिकांश वित्तरहित विद्यालयों में ताला लटक गया. इसके कारण पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया. इस विद्यालयों से संबद्ध रखनेवाले छात्रों की पढ़ाई अब अनिश्चितकालीन तक स्थगित हो गयी. वित्तरहित विद्यालय व महाविद्यालयों में तालाबंदी का कारण सरकार अनुदानित इंटरमीडिएट कॉलेज एवं हाइस्कूल के साथ 15 अप्रैल को हुए समझौता को अभी तक लागू नहीं करना बताया जाता है.
तालाबंदी कार्यक्रम 28 जून से मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. अगर यह सिलसिला अधिक दिनों तक जारी रहा, तो छात्रों की पढ़ाई बाधित हो जायेगी. मोरचा के सचिव प्रो. दयाशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार केवल अाश्वासन ही दे रही है, हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. जब तक सरकार अनुदान का भुगतान एवं इंटरमीडिएट महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों की सेवा शर्त नियमावली की मार्गदर्शिका जारी नहीं करेगी, तब तक किसी भी जांच एजेंसी द्वारा महाविद्यालयों की जांच का विरोध एवं बहिष्कार जारी रहेगा. पूनम कुशवाहा ने कहा कि केवल अनुदानित ही नहीं, सरकारी विद्यालयों के भी जांच करने की जरूरत है.
सरकार जांच के नाम पर तंग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं और हमलोगों के यहां शिक्षकों की कमी नहीं है. जांच सभी की होनी चाहिए. प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि संघ के अाह्वान पर हमलोगों ने तालाबंदी की है. नगर के जेआरएस महाविद्यालय, आरकेके कॉलेज खोड़ीपाकर बसंतपुर, दारोगा राय इंटर कॉलेज, राजदेव सिंह महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में ताला
लटका रहा.

Next Article

Exit mobile version